Move to Jagran APP

जनरल-ओबीसी कर्मियों की हड़ताल जारी, बोले-लिखित में दे सरकार फिर खत्‍म करेंगे धरना

पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने 16वें दिन भी हड़ताल जारी रखी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 17 Mar 2020 04:47 PM (IST)
Hero Image
जनरल-ओबीसी कर्मियों की हड़ताल जारी, बोले-लिखित में दे सरकार फिर खत्‍म करेंगे धरना
नैनीताल, जेएनएन : पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने 16वें दिन भी हड़ताल जारी रखी। सरकार के एक जगह 50 लोगों के एकत्रित न होने के आदेश का भी कर्मचारियों ने तोड़ निकल लिया है। कर्मचारियों ने अलग अलग समूह में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़तालियों का कहना है कि जब तक सरकार मांगों को लेकर लिखित रूप से आश्‍वस्‍त नहीं करती है विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

नैनीताल में जमकर गरजे कर्मचारी

नैनीताल में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने मल्लीताल पुराना घोड़ा स्टैंड पर  एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद सरकार द्वारा नई पदोन्नति व्यवस्था को लागू नही किया जा रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो बुधवार से परिजनों के साथ सभी कर्मी धरने पर बैठेंगे। इस दौरान बहादुर सिंह बिष्ट, अनिल जोशी, जिला संयोजक मुन्वर खान, तारा सिंह बिष्ट, लक्ष्मी डंगवाल, कांता बल्लभ पाठक, धर्मेंद्र किरौला, गिरीश पांडे, गौरव पांडे, भगवत सिंह जंतवाल, पंकज तिवारी, तारा सिंह, जयकिशन कांडपाल, शेखर भट्ट, लता पाठक, रेखा पांडे, शांति जोशी, मनीषा नयाल, रेखा सुयाल, अंजलि चौधरी, गीता उप्रेती आदि मौजूद रहे।

धरने पर डटे मासूम से लेकर बुजुर्ग

जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले 16वें दिन भी हड़ताली धरने पर जुटे रहे। मंगलवार को कर्मचारियों के परिजन भी पहुंचे। पांच साल के मासूम से लेकर बुजुर्ग तक प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हड़तालियों ने साफ कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो त्रिवेंद्र को भी सत्ता से हटना पड़ेगा। वक्ताओं ने मुख्य सचिव के खिलाफ भी खूब भड़ास निकाली। हिम्मतपुर मल्ला स्थित बैंक्वेट हॉल में धरने के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार जेल भेजे, तनख्वाह काटे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब या तो आरक्षण खत्म होगा या फिर सरकार हटेगी। इस दौरान मनोज तिवारी, रमेश जोशी, सारिका जोशी, सीमा रावत, नीता दीक्षित, शीतल साह आदि मौजूद रहे।

बागेश्‍वर में दवा के लिए हुए परेशान

जिला अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से मरीज परेशान हैं। उन्होंने करीब ढ़ाई घंटे तक दवा के लिए तरसना पड़ रहा है। यह जनरल-ओबीसी की हड़ताल के चलते हुआ है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ढ़ाई घंटे के कार्यबहिष्कार पर है। फार्मासिस्ट नहीं होने पर हर रोज मरीज और तिमारदारों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। आरक्षण में प्रमोशन के विरोध में फार्मासिस्ट भी उतर आए हैं। स्वास्थ्य अति आवश्कीय सेवा होने से वे अभी सिर्फ ढ़ाई घंटे के कार्यबहिष्कार पर हैं। सुबह नौ से साढ़े दस बजे तक वे विकास भवन में धरना दे रहे हैं। उसके बाद दवा वितरण कर रहे हैं। जिससे जिला अस्पताल में मरीजों को दवा काउंटर पर पूरे ढ़ाई से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गई। जिसमें तिमारदार भी लाइन में लगे रहे। जिला अस्पताल में दवा लेने आए प्रेम सिंह, दीपक सिंह, सुंदर सिंह, कमला देवी, पार्वती देवी, जगदीश चंद्र, पूरन चंद्र, गोविंद सिंह, मनोज कुमार आदि ने बताया कि दवा लेने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें : पंत विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित पंतनगर थाने से फरार

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने जिलेवार फर्जी टीचरों की जांच कर 15 अप्रैल तक शिक्षा सचिव से मांगी रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।