Move to Jagran APP

स्‍कूल से लौट रही छात्रा की मौत के बाद बवाल, डंपर और उपखनिज स्टॉक दफ्तर फूंका, मुकदमा दर्ज

स्कूल से लौट रही दसवीं की छात्रा को शनिवार दोपहर सोलह टायरा डंपर ने कुचल दिया। छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 01 Dec 2019 09:15 AM (IST)
स्‍कूल से लौट रही छात्रा की मौत के बाद बवाल, डंपर और उपखनिज स्टॉक दफ्तर फूंका, मुकदमा दर्ज
रामनगर, जेएनएन : स्कूल से लौट रही दसवीं की छात्रा को शनिवार दोपहर सोलह टायरा डंपर ने कुचल दिया। छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें आरआइबी का जवान घायल हो गया। भीड़ ने दूसरे डंपर में भी तोडफ़ोड़ कर जलाने का प्रयास किया। लोगों का आक्रोश यहीं नहीं थमा। उन्होंने समीप ही निजी उपखनिज स्टॉक के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होते देख आसपास के क्षेत्रों का पुलिसबल भी बुला लिया गया। पांच घंटे तक मौके से शव नहीं उठाया गया। गुस्साए लोग वाहन मालिक व चालक को उनके सामने लाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में पुलिस के समझाने पर लोगों ने शव उठाने दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए देर शाम शव अस्पताल भेजा गया।

शनिवार को राजकीय इंटर कालेज जस्सागांजा की दसवीं की छात्रा आइशा थापा (15) पुत्री गणेश थापा निवासी ग्राम गोबरा विद्यालय की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जा रही थी। इसी बीच कालूसिद्ध की ओर से आ रहे सोलह टायरा डंपर ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर उपखनिज स्टाकिस्ट हिमालयन टे्रडर्स परिसर में खड़ा कर भाग गया। गुस्साई भीड़ ने उपखनिज स्टाक पर धावा बोलकर डंपर को आग लगा दी। इस दौरान पहुंची पुलिस के सामाने ही लोगों ने स्टॉकिस्ट के कार्यालय को फूंक दिया। भीड़ ने मौके पर खड़े दूसरे डंपर को भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम हरगिरी गोस्वामी, सीओ पंकज गैरोला, तहसीलदार पूनम पंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारियों की अपील का गुस्साई भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ। गुस्साई भीड़ के तेवर देख एसडीएम ने हिमालयन टे्रडर्स के उपखनिज स्टाक को सीज करने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण मौके पर वाहन चालक व उसके मालिक को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। शव को बीच सड़क पर रखने के साथ ही जाम लगा नारेबाजी शुरू कर दी। आग बुझाने के लिए रामनगर से पहुंचे फायर बिग्रेड के तीन वाहन भी विरोध के चलते मौके पर नहीं पहुंच पाए।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा जिस स्टॉक का डंपर था उसे भी पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया।  रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हंगामे की आशंका पर पुलिस ने रात में ही मृतक के परिजनों को समझा कर मामला शांत करा दिया था। यही वजह थी कि पुलिस ने आनन फानन में रात में ही बच्ची का पोस्टमार्टम करा दिया। सुबह छात्रा का अंतिम संस्कार भी परिजनो द्वारा कर दिया गया। पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जस्सगांजा गांव में विवाद के बाद पुलिस ने डंपरों का संचालन बंद करा दिया। गांव में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। घटना के बाद पुलिस द्वारा आगजनी, पथराव करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपित लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है।

यह भी पढ़ें : टस्कर ने यात्री बस पर बोला हमला, शिक्षक को पटक कर मार डाला

यह भी पढ़ें : मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले को आठ साल का कठोर कारावास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।