Move to Jagran APP

बुक्सा जनजाति समाज की छात्रा ने बिना कोचिंग उत्तीर्ण की NEET, केंद्रीय राज्य मंत्री ने वीडियो कॉल कर दी बधाई

बुक्सा समाज की एक बेटी ने डाॅक्टर बनने का सपना देखा और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के बाद भी उसने बिना कोचिंग नीट क्वालीफाई कर लिया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने वीडियो काॅल कर उसे बधाई दी।

By Rajesh VermaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 08:35 PM (IST)
Hero Image
बुक्सा समाज की एक बेटी ने नीट क्वालीफाई किया है।
संवाद सहयोगी, बाजपुर : बुक्सा जनजाति समाज की बालिका ने बिना कोचिंग नीट में सफलता अर्जित की है। जीजीआइसी बाजपुर से इंटर कर स्वयं तैयारी करने वाली बन्नाखेड़ा भूड़ी निवासी जनजाति समाज की बेटी आरती पुत्री स्व. कुंवर सिंह की इस उपलब्धि पर बुक्सा समाज में खुशी का माहौल है। वह बाजपुर क्षेत्र में सरकारी स्कूल से अध्ययन कर नीट में सफलता पाने वाली समाज की पहली मेधावी हैं। भाजपा ने भी बालिका का सम्मान किया है।

पिता का देहांत, मां रहती थी बीमार, घर की जिम्मेदारी बेटी पर

आरती ने कक्षा 10 की परीक्षा आशा निकेतन बैलपड़ाव व इंटर 2020 में राजकीय कन्या इंटर कालेज बाजपुर से किया था। उसके बाद वह घर पर ही नीट की तैयारी में जुट गई। 11 वर्ष पूर्व पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद माता का स्वास्थ्य खराब होने के चलते घर की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर थी, लेकिन वह अपने लक्ष्य से विमुख नहीं हुई। प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई के बाद उसकी तपस्या सफल हो गई।

किताब खरीदने को भी नहीं थे पैसे

आरती बताती हैं कि आर्थिक कारणों के कारण वह कोचिंग लेने में सक्षम नहीं थी। इंटर की पढ़ाई को बेस बनाकर तैयारी की। किताब खरीदने को भी पैसा नहीं था, कहीं से साल्व पेपर मिल गए तो उसी से परीक्षा पर फोकस किया। आरती के तीन भाई हैं, एक ने बीएससी, दूसरे ने बीए तक की पढ़ाई की है, जबकि एक भाई एमएससी कर रहा है। बात करें परिवार के रहन-सहन की तो आज भी इनके कच्चे घर हैं। स्वजनों ने इस बात पर अफसोस जताया कि पढ़ाई के बाद भी उन्हें आज तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है। आरती की इच्छा उत्तराखंड राज्य में सेवा देने की है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने वीडियाे कॉल कर दी बधाई

वहीं आरती के घर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि मेधावी बालिका ने जनजाति समाज ही नहीं, जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने मिष्ठान्न व अंगवस्त्र भेंट कर आरती का मनोबल बढ़ाया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने वीडियो काल पर बिटिया को हर संभव मदद का भरोसा दिया। बन्नाखेड़ा के ग्राम प्रधान प्रति प्रमोद दिवाकर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान, गणेश यादव, जनजाति के मंडल अध्यक्ष नरेश सिंह सहित कई लोगों ने बिटिया को घर पहुंच बधाई दी। वहीं, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या मीता बोस, इंदिरा पांडेय, पूनम शर्मा, परमजीत कौर आदि ने भी बधाई दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।