Gold Silver Price: अक्टूबर में चार बार दाम बढ़ने के बाद भी धनतेरस पर होगी धनवर्षा, उत्तराखंड में ज्वैलरी बुकिंग शुरू
Gold Silver Price धनतेरस से पहले हल्द्वानी के सराफा बाजार में चमक सोना 73400 रुपये और चांदी 102000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची। सोना-चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद ग्राहकों में आभूषणों खरीदने की होड़ मची है। अभी और दाम बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए ग्राहकों की ओर से पहले ही आभूषणों की एडवांस बुकिंग कराई जा रही है।
ग्राहक अभी से करने लगे खरीदारी
एडवांस बुकिंग कराते समय सोने व चांदी के दाम जितने हैं, उन्हें उतने ही दाम में आभूषण व कच्चा माल दिया जा रहा है। सराफा कारोबारियों की मानें तो धनतेरस, दीपावली पर्व के बाद फिर सहलग सीजन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर भी ग्राहक अभी से खरीदारी करने लगे हैं।यह भी पढ़ें- Weather Update: कमजोर चक्रवात के असर से उत्तराखंड से ठंड गायब, दिवाली के बाद ही बदलेगा मौसमअक्टूबर माह से ही सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुरू हो गई। धनतेरस पर्व को लेकर इस बार मार्केट अच्छा है। दाम बढ़ने के बावजूद लोग कुछ न कुछ खरीद ही रहे हैं। ग्राहकों के लिए छूट भी रखी गई है। - दीपांशु बंसल, बंसल ज्वैलर्स।
धनतेरस पर्व को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दाम बढ़ने के बावजूद ग्राहकों का रिस्पांस अच्छा है। ग्राहक आगे के इंवेस्ट के लिए सोने के कच्चे माल की भी खूब मांग कर रहे हैं। - नंद किशोर, किशोर ज्वैलर्स।
बाजार में सोने व चांदी के दाम काफी ऊंचाई में पहुंच गए हैं। लोगों को डर है कि आने वाले समय में दाम और ऊंचाई में न पहुंच जाएं। इस वजह से वह पहले ही समय से एडवांस बुकिंग कराने लग गए हैं। सहलग सीजन को लेकर भी अभी से खरीदारी करने लग गए हैं। - जसपाल सिंह, ज्ञान ज्वैलर्स।
अक्टूबर में इतनी बार बढ़े सोना चांदी के दाम
- तिथि - सोना (22 कैरेट) - चांदी
- 1 अक्टूबर - 70500 रुपये - 92000
- 16 अक्टूबर - 71400 - 93000
- 21 अक्टूबर - 73000 - एक लाख
- 24 अक्टूबर - 73400 - 102000