खुशखबरी : धारचूला-हल्द्वानी के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
सीमांत का धारचूला क्षेत्र भी भारत सरकार की उड़ान योजना से जुड़ गया है। अब धारचूला से हल्द्वानी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 22 Dec 2018 08:20 PM (IST)
पिथौरागढ़, जेएनएन : सीमांत का धारचूला क्षेत्र भी भारत सरकार की उड़ान योजना से जुड़ गया है। अब धारचूला से हल्द्वानी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। डीजीसीए की टीम ने धारचूला के दोनों हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद सेना के हेलीपैड को उड़ान के लिए अधिक उपयुक्त पाया है। आठ दिसंबर को धारचूला में आयोजित रं कल्याण संस्था के एजीएम में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने धारचूला को उड़ान योजना से जोडऩे की जानकारी दी थी। इसी क्रम में शनिवार को डीजीसीए की टीम ने धारचूला पहुंच कर सेना और जीआइसी के हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धारचूला आरके पांडेय, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और उद्यान विभाग के अधिकारी भी थे। अधिकारियों ने आर्मी के हैलीपैड 1831 को उपयुक्त बताया।
हेलीपैडों का डीजीसीए की टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने से धारचूला से हल्द्वानी तक शीघ्र उड़ान योजना के तहत हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होने के आसार बने हैं। जिसे लेकर सीमांत की जनता में खुशी छाई है। धारचूला से हल्द्वानी की दूरी 324 किमी है। सड़क मार्ग से सफर करने में दस से बारह घंटे लगते हैं। उड़ान योजना प्रारंभ होने पर सीमा से लगे धारचूला से हल्द्वानी पहुंचना आसान हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।