मुरादाबाद से काशीपुर तमंचा बेचने आए 12वीं के छात्र समेत दो गिरफ्तार, 12 कट्टे बरामद
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से काशीपुर के कुंडा थाने में तमंचे बेचने आए दो असलहा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से सात तमंचे व एक दर्जन कारतूस बरामद किए।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2020 06:37 PM (IST)
काशीपुर, जेएनएन : मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से काशीपुर के कुंडा थाने में तमंचे बेचने आए दो असलहा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सात तमंचे व एक दर्जन कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों में से एक 12वीं का छात्र है।
मुखबिरों से पुलिस काे मिली सूचना अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि कुंडा पुलिस टीम थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव के साथ बुधवार की शाम मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के मल्होत्रा फार्म के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उनको सूचना मिली की मंडी चौकी क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक थैले में अवैध तमंचे लेकर घूम रहे हैं, वो इन तमंचों को बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर एएसपी के निर्देश पर एसओ कुंडा, मंडी चौकी प्रभारी एसआइ बिजेंद्र कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार, ललित जोशी, पृथ्वी पाल सिंह आदि ने मंडी चौकी क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोचा लिया।
दो हजार में लाकर चार हजार में बेचते पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक पुत्र बलबीर तथा विनोद पुत्र ओम प्रकाश निवासी भरतपुर थाना कुंडा बताया। तलाशी लेने पर दीपक के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर व सात जिंदा कारतूस तथा विनोद के कब्जे से तीन तमंचे, जिनमें एक तमंचा 315 बोर व दो तमंचे 32 बोर तथा पांच जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं। विनोद कुंडा के एक स्कूल में 12वीं का छात्र है। आरोपित दो हजार रुपये में तमंचा लाकर चार हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों का आम्र्स एक्ट के तहत चालान किया है।
गांव में ही बनाया जाता है तमंचा राजेश भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि दोनों असलहा तस्करों ने ये सात नए अवैध तमंचे फरीदपुर, डिलारी, थाना भगतपुर के रहने वाले व्यक्ति से खरीदे थे और इन तमंचों को आरोपित कुंडा थानाक्षेत्र के मंडी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। बताया जाता है कि गांव में एक व्यक्ति तमंचे बनाता है। आरोपित में से एक 12वीं का छात्र है। पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : महिला की हत्या कर झाडि़यों में फेंका शव, पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने चेहरे पर तेजाब डाला यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में सार्वजनिक भूमि पर सड़क के किनारे बने मंदिर को दो माह में हटाने के आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।