Haldwani News: जल्द खेल विभाग को मिलने वाला है स्टेडियम, सेना भर्ती तैयारी में भी आएगा काम
खेल व युवा मंत्री रेखा आर्या ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण किया। कहा कि कोविड 19 के दौरान विषम परिस्थितियों को देखते हुए स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की सामग्री को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
खेल व युवा मंत्री ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, खेल व युवा मंत्री रेखा आर्या ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द स्टेडियम को कार्यदायी संस्था से खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
कोविड के दौरान स्वास्थ्य विभाग को दिया
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान विषम परिस्थितियों को देखते हुए स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की कुछ सामग्री स्टेडियम में पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की सामग्री को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। जिन मानकों के अनुसार अपेक्षा की गई है उन मानकों के परीक्षण के उपरांत स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर किया जाएगा।
फौज की तैयारी को अनुकूल
आने वाले समय में युवा खिलाड़ी जो लोग फौज की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए स्टेडियम अभ्यास के लिए अनुकूल होगा। इस मौके पर सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, सीओ शांतनु पराशर, खेल निदेशक सुरेश पांडे, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी राशिका सिद्दिकी आदि मौजूद रहे।