पिता की मौत का बहाना बनाकर पंजाब से बाइक चलाकर चंपावत पहुंचे दो युवक, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। संकट की इस घड़ी में हर कोई जैसे तैसे अपने घर पहुंच जाना चाहता है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 28 Apr 2020 07:02 PM (IST)
चम्पावत, जेएनएन : लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। संकट की इस घड़ी में हर कोई जैसे तैसे अपने घर पहुंच जाना चाहता है। बाहर के राज्यों में फंसे बहुत सारे लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रदेश सरकार और अपने जनप्रतिनिधियों से कोई भी इंतजाम कर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग पास लेने के लिए एक से बढ़कर एक झूठ बोल रहे हैं। पंजाब में फंसे चंपावत के दो युवक तो अपने पिता की मौत का बहाना बनाकर पास ले लिए और लोहाघाट आ गए। स्थानीय पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक के पितो की तो 15 साल पूर्व ही मौत हो चुकी है। प्रशासन ने एहतियातन दोनों को होटल में क्वारंटाइन करा दिया है, वहीं दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में कई राज्यों व प्रदेशों में लोग फंसे हुए। लोग अपने घर पहुंचने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाकर आ रहे हैं। कोई पैदल आ रहा है तो कोई बाइक व साइकिल से। सोमवार को बनबसा जगबुड़ा पुल पर अजीबो गरीब मामला सामने आया। जहां एक युवक ने अपने पिता की मृत्यु का बहाना बनाया और दूसरे युवक को अपना रिश्तेदार बताकर साथ लेकर पंजाब से बनबसा पहुंचा। जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि पिता की मृत्यु 15 साल पूर्व हो गई थी। प्रशासन ने एहतियातन दोनों को लोहाघाट भेज दिया। जहां दोनों को होटल में क्वारंटाइन करा दिया। एक युवक पाटी ब्लॉक का तो दूसरा बाराकोट ब्लॉक के रैघांव का रहने वाला है।
लोहाघाट एसओ मनीष खत्री ने बताया कि दोनों युवक पंजाब के संगरूड़ में किसी होटल में काम करता है। पिता की मृत्यु का बहाना बनाकर युवक ने ई-पास बनाकर वाहन बुक कराकर लोहाघाट पहुंचा। जब गांव में पता किया गया तो पता चला कि पिता की मृत्यु कई साल पूर्व हो चुकी थी। युवक घरेलु किसी समस्या से परेशान है। दोनों को 14 दिन क्वारंटाइन करने के साथ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई है।
लॉकडाउन में चीलों को दी गई पार्टी, 10 किलो चिकन खाने को उमड़ी भीड़
निहंगों के रोकने वाले पंजाब पुलिस के ASI Harjeet Singh को यूएसनगर पुलिस ने दिया सम्मानबकिंघम पैलेस की तर्ज पर नैनीताल राजभवन की आज ही पड़ी थी नींव, जानें इसके बारे में सबकुछ
बड़े काम का है ये काला गेहूं, पैदावार अच्छी होने के साथ कैंसर और हार्ट अटैक से भी बचाएगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।