Haldwani में बाइक सवारों की गुंडागर्दी, परिवार के सामने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Haldwani Crime रोडवेज बस अड्डे के पास मंगलवार की रात बाइक सवार युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे एक परिवार चाय पीने के लिए कार से रोडवेज बस अड्डे के पास दुकान पर पहुंचा था। बाइक सवार दो युवकों ने कार हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani Crime: रोडवेज बस अड्डे के पास मंगलवार की रात बाइक सवार युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। परिवार के सामने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। बाद में पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की व बाइक को सीज को उन्हें छोड़ दिया। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।हल्द्वानी कोतवाली के रात्रि ड्यूटी इंचार्ज व मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे एक परिवार चाय पीने के लिए रोडवेज बस अड्डे के पास दुकान पर पहुंचा था। उक्त परिवार ने अपनी कार सड़क के किनारे पार्क कर दी और चाय पीने चले गए।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं के सबसे बड़े College का छात्रसंघ अध्यक्ष निकला लुटेरा! डॉक्टर के केबिन में घुसकर की लूट; मरीजों के सामने पीटा
बस आई तो जाम की स्थिति पैदा हो गई
इसी बीच बस आई तो जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने कार हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई। इसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने कार सवार युवक को उसके परिवार के सामने ही पीट दिया।स्टूल से हमला किया गया। आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही। कुछ लाेग वीडियो बनाते रहे। पिटाई को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें दो युवक मिलकर एक युवक को थप्पड़ जड़ रहे हैं। युवक जान बचाने के लिए दौड़ रहा है। युवक पीछा करते हुए मारपीट करने नजर आ रहे हैं। चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी के अनुसार सूचना पर
वह मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर कोतवाली लाए। परिवार ने कार्रवाई के लिए मना कर दिया। इस पर दोनों युवकों को पुलिस एक्ट में चालान किया। बाइक सीज कर दोनों को छोड़ दिया गया है।यह भी पढ़ें- Haldwani: दोस्ती में आई दरार तो बन गए खून के प्यासे, घर बुलाकर काट दिया अंगूठा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।