Move to Jagran APP

Haldwani: दोस्‍ती में आई दरार तो बन गए खून के प्‍यासे, घर बुलाकर काट दिया अंगूठा

Haldwani आसिफ की पड़ोस के युवाओं से दोस्ती थी लेकिन बाद में दोस्ती में दरारें आ गईं। 11 मई को युवाओं ने फोन कर आसिफ को काठगोदाम चुंगी पर बुलाया। आरोप है कि युवकों ने पिटाई के बाद धारदार हथियार से युवक का अंगूठा काट दिया। घायल की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 17 May 2024 12:23 PM (IST)
Hero Image
Haldwani: मां ने तहरीर देकर पुलिस ने लगाई कार्रवाई की गुहार
जासं हल्द्वानी : Haldwani Crime: काठगोदाम थानाक्षेत्र में युवक को घर से बुलाकर कुछ लोगों ने पीट दिया। आरोप है कि युवकों ने पिटाई के बाद धारदार हथियार से युवक का अंगूठा काट दिया। घायल की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बाईपास रोड काठगोदाम निवासी साहिमा सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे आसिफ की पड़ोस के युवाओं से दोस्ती थी, लेकिन बाद में दोस्ती में दरारें आ गईं। किसी बात को लेकर दोस्त बेटे से रंजिश रखने लगे। आरोप है कि 11 मई को युवाओं ने फोन कर बेटे को काठगोदाम चुंगी पर बुलाया।

पहले उसकी बाइक पर कार से टक्कर मारी। इसके बाद पिटाई की। आरोपितों ने धारदार हथियार से बेटे का अंगूठा भी काट दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल में युवकों ने पर्यटकों को पीटा

नैनीताल शहर के मल्लीताल बोट स्टैंड के समीप झील किनारे चहलकदमी कर रहे पर्यटकों का मामूली बात पर युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने पर्यटकों को बुरी तरह पीट दिया। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद कोतवाली पहुंचे पर्यटकों ने कार्रवाई की मांग की है। बरेली निवासी राजेश सिंह अपने एक साथी के साथ बुधवार रात झील किनारे घूम रहे थे।

इस दौरान कुछ युवकों से बहस हो गई। युवकों ने दोनों की पिटाई कर दी। राहगीरों ने बीचबचाव कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही युवक भाग गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों पर्यटकों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। एसएसआइ पीएस मेहरा ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।