Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : पीएम मोदी के स्‍वागत में भगवा रंग में रंग उठी हल्‍द्वानी, जगह-जगह लगाए गए तोरणद्वार

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका है। जहां तहां बैनर पोस्टर होर्डिंग सज गए हैं। नैनीताल रोड मंत्रियों से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आदमकद पोस्टरों से पटा हुआ है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 08:09 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : पीएम मोदी के स्‍वागत में भगवा रंग में रंग उठी हल्‍द्वानी, जगह-जगह लगाए गए तोरणद्वार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका है। जहां तहां बैनर, पोस्टर, होर्डिंग सज गए हैं। नैनीताल रोड मंत्रियों से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आदमकद पोस्टरों से पटा हुआ है। सफाई भी हर जगह ऐसी कि पूरा शहर चमचमाने लगा है।

पीएम नरेन्द्र मोदी की 30 दिसंबर को एमबी इंटर कालेज मैदान में सभा है। पहली बार हल्द्वानी पहुंच रहे प्रधानमंत्री यहां एक घंटा रुकेंगे। इसके लिए 20 दिन से तैयारी चल रही है। मंच भव्य सजा दिया गया है। मंच पर पीएम के साथ 33 विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है। पार्टी पदाधिकारियों ने पीएम की सभा में माहौल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। नैनीताल रोड पूरी तरह भगवा हो चुका है।

पीएम मोदी से लेकर सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कैबिनेट मंत्रियों की आदमकद पोस्टर लगाए हैं। भगवा रंग के बैनरों से पूरी सड़क सजा दी गई है। डिवाइडर पर हरे पौधे लगे गमले रखे गए हैं। इसी तरह का नजारा कालाढूंगी रोड का भी है। रामपुर रोड व बरेली रोड पर पोस्टर व बैनर कुछ कम हैं। नगर निगम ने नैनीताल रोड की सभी दीवारें चमका दी हैं। पार्कों को सजा दिया है।

जहां-जहां कूड़ा बिखरा रहता था, वहां सफाई करा दी गई है। जहां गंदगी ज्यादा है, उस जगह को सफेद कपड़े से ढक दिया गया है। पूरा शहर चमचमाता हुआ दिख रहा है। इस तरह की सफाई देख लोग यही कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि काश! रोज पीएम आते तो हमें कभी शहर में गंदगी न दिखती।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें