Move to Jagran APP

राउंड टेबल : हल्‍द्वानी की जनता बोली- जनमुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करें राजनीतिक दल

दैनिक जागरण के राउंड टेबल में शहर के तमाम संगठन व संस्थानों से जुड़े लोगों ने अपनी राय रखी और स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पलायन नशा व कूड़ा प्रबंधन जैसे विषयों पर सुझाव भी दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 31 Mar 2019 03:35 PM (IST)
Hero Image
राउंड टेबल : हल्‍द्वानी की जनता बोली- जनमुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करें राजनीतिक दल
हल्द्वानी, जेएनएन : चुनाव आते हैं और चले जाते हैं। राजनीतिक दल तमाम दावे भी करते हैं, लेकिन हकीकत में स्थिति बदहाल ही नजर आती है। एक बार फिर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में जनमुद्दों को प्रमुखता से शामिल करें। जीतने पर इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से काम भी करें। रविवार को दैनिक जागरण के राउंड टेबल में शहर के तमाम संगठन व संस्थानों से जुड़े लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखी और स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पलायन, नशा व कूड़ा प्रबंधन जैसे विषयों पर सुझाव भी दिए।

अलग-अलग विषयों पर आए लोगों के सुझावों व सवालों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि जमरानी बांध की फाइल अंतिम चरण में है। छह महीने में योजना को अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा सरकार ने डॉक्टरों को पहाड़ पर भेजा है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य व शिक्षा को बेहतर करने के लिए काफी काम किया। आगे भी बेहतर काम करने के लिए हमने घोषणा पत्र में आम मुद्दों को उठाया है।

ये हैं जनता का घोषणा पत्र

क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में सुधार हो

स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो, हर अस्पताल में डॉक्टर हो

एसटीएच में न्यूरोसर्जन की नियुक्ति हो

जनसंख्या पर नियंत्रण किया जाए

समाज में बेहतर सोच बने

राज्य में रेगुलेशन एक्ट बने

सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाए

पलायन रोकने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

कृषि योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन हो

नशाखोरी को रोकने के लिए ठोस इंतजाम हो

राउंड टेबल में शामिल सदस्य

  • प्रवींद्र रौतेला, प्रधानाचार्य
  • समित टिक्कू, स्कूल मैनेजर
  • डॉ. जेएस खुराना, आइएमए
  • नवनीत राणा, उद्यमी
  • गोविंद किरोला, उद्यमी
  • रविशंकर जोशी, आरटीआइ कार्यकर्ता
  • रमेश शर्मा, निदेशक, सेंट्रल अस्पताल
  • विजय पाल, उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता
  • अनिल पांडे, प्रगतिशील किसान
  • कुंदन सिंह लटवाल, प्रगतिशील किसान
  • डॉ. विनय खुल्लर, आयुर्वेद विशेषज्ञ
  • कमांडर नवीन मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • डॉ. प्रदीप पांडेय, महासचिव, आइएमए
  • प्रेम मदान, अध्यक्ष, पंजाबी जनकल्याण समिति
  • ले. कर्नल बंशीधर कांडपाल, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • मनोज जोशी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता
  • अशोक विषेन, उद्यमी
  • श्याम धानक, सामाजिक कार्यकर्ता
  • कनक चंद, सामाजिक कार्यकर्ता
  • विनीता परिहार, अधिवक्ता
  • चंदन मेहता, अधिवक्ता
  • संदीप सिंह रावत, अधिवक्ता 
  • तनुजा तिवारी, अधिवक्ता 
यह भी पढ़े : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-''हारदा'' की हार की हैट्रिक लगाएगी जनता

यह भी पढ़ें : नदी-पहाड़ पार कर पांच दिन तक पैदल चलने के बाद हरकारा डाक लेकर पहुंचता है गांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।