Nainital news : 10 रुपये लाओ सौ लेकर जाओ कहकर सट्टा लगा रहा विधायक प्रत्याशी रहा शख्स, पुलिस ने धर दबोचा
हल्द्वानी पुलिस ने सट्टा लगाते हुए राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको को गिरफ्तार ( jako arrested) किया है। जाको विधानसभा चुनाव 2022 भी लड़ चुका है। वह निर्दलीय मैदान में उतरा था। हालांकि चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 10:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर की पुलिस ने बीते विधानसभा चुनाव में विधायकी के लिए हाथ आजमा चुके एक शख्स को गिरफ्तार किया है (Rajendra Prasad alias jako arrested)। वह हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित एक गली में सट्टा लगा रहा था। उसी गली में चेकिंग करते हुए पहुंची पुलिस ने शख्स को दबोच लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था, मगर आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
बात हाे रही है कुछ ही महीनों पहले हुए विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी बने राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको की। उसे पुलिस ने सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है (Rajendra Prasad alias jako arrested)। पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की गई। इस दौरान एक युवक खुलेआम 10 रुपये लाओ सौ लेकर जाओ कहकर सट्टा लगा रहा था।
चुनाव में जब्त हो गई थी जमानत
मंगलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको बताया है। जाको हाल में हुए विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुका है। उसकी जमानत जब्त हो गई थी।नशे के कारोबार से है पुराना नाता
जाको का नशे के कारोबार से पुराना नाता है। स्मैक तस्करी व चरस तस्करी में जाको जेल जा चुका है। पहाड़ी इलाकों के चरस लाकर वह शहर में तस्करी करता था। पुलिस जाको का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।