Move to Jagran APP

Haldwani: शादी के तीन महीने बाद पत्नी को तीन तलाक, फिर थाने जाने से रोका; उत्पीड़न करने पर अब मामला दर्ज

शादी के तीन माह बाद ही बनभूलपुरा थानाक्षेत्र निवासी महिला ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन अब दोबारा उत्पीड़न होने पर मामला थाने पहुंच गया है। महिला ने तहरीर में कहा कि पति का व्यवहार शुरुआत से ही खराब है।

By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 07:38 PM (IST)
Hero Image
शादी के तीन महीने बाद ही महिला ने पति पर तीन तलाक देने और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। शादी के तीन माह बाद ही बनभूलपुरा थानाक्षेत्र निवासी महिला ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो समझा-बुझाकर शांत करा दिया, लेकिन अब दोबारा उत्पीड़न होने पर मामला थाने पहुंच गया।

इंदिरानगर निवासी महिला ने तहरीर में कहा है कि तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन पति वाहिद का व्यवहार शुरुआत से ही खराब रहा। अक्सर गालीगलौज व मारपीट करता। एक बार उसने तीन तलाक देते हुए भगाने की धमकी दी, जिस पर महिला ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगी। फिर डर कर वाहिद ने पत्नी को मना लिया। कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।

अब पीड़िता का कहना है कि 23 अगस्त को दोबारा उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।