Haldwani Violence: हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अब भी फरार; कोर्ट में सुनवाई आज
Haldwani Violence हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। वहीं मंगलवार को बवाल के दौरान घायल 53 वर्षीय मो. इसरार की डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई है। इसी अस्पताल में दो और घायल भर्ती हैं। अतिक्रमण मुक्त मलिक का बगीचा की करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर अस्थायी पुलिस चौकी बना दी गई है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा बवाल के दौरान घायल एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है। पांच लोगों की मौत घटना के दौरान व दूसरे दिन हो गई थी। प्रभावित क्षेत्र में छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर अस्थायी चौकी भी बना दी है।
बवाल के दौरान घायल दारोगा बवीता व ज्योति कोरंगा ने ही फीता काटकर चौकी का शुभारंभ भी किया। पुलिस ने सात और उपद्रवियों समेत अब तक 37 को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अब बवाल में शामिल सभी उपद्रवियों की संपत्ति की जांच की तैयारी कर रही है।
हिंसा में घायल की मौत
बनभूलपुरा में आठ फरवरी की शाम सरकारी जमीन (नजूल) पर बने मदरसा व नमाज स्थल को तोड़ने पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। बवाल के दौरान आगजनी, फायरिंग व पेट्रोल बम से हमला कर थाना भी फूंक दिया गया। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की थी। इधर, मंगलवार को बवाल के दौरान घायल 53 वर्षीय मो. इसरार की डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई है। इसी अस्पताल में दो और घायल भर्ती हैं।मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक है गायब
एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के अनुसार उपद्रवियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। मंगलवार को सात और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से दो तमंचे, छह कारतूस और दो खोखे भी बरामद किए हैं। मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अभी भी पकड़ से दूर है। वहीं जिला प्रशासन के आदेश के बाद 24 घंटे के भीतर क्षेत्र के 41 शस्त्रधारकों ने कोतवाली में अपने शस्त्र जमा कर दिए हैं।
सरकारी जमीन पर बनी अस्थायी पुलिस चौकी
अतिक्रमण मुक्त मलिक का बगीचा की करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर अस्थायी पुलिस चौकी बना दी गई है। चौकी में दो दारोगा और चार सिपाही भी तैनात कर दिए गए हैं। 12 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जगह पर थाना खोलने की घोषणा की थी। संवदेनशील क्षेत्र में पुलिस के साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवान लगातार निगरानी गश्त कर रहे हैं।प्रशासन की टीम ने पहुंचाया राशन
मंगलवार को भी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने राशन, सिलिंडर, दूध, सब्जी व अन्य रोजमर्रा की जरूरतों का सामान उपलब्ध करवाया। इधर, डीएम वंदना ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।