Move to Jagran APP

हल्‍द्वानी की ढाई लाख आबादी को शुक्रवार सुबह से मिलेगा पेयजल, तीन दिन से ठप है आपूर्ति Nainital News

शहर के ढाई लाख की आबादी को शुक्रवार सुबह से गाैला से पानी मिलने लगेगा। सिंचाई विभाग ने गुरुवार दोपहर तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर फिल्‍टर प्‍लॉट को पानी देना शुरू कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 06:21 PM (IST)
Hero Image
हल्‍द्वानी की ढाई लाख आबादी को शुक्रवार सुबह से मिलेगा पेयजल, तीन दिन से ठप है आपूर्ति Nainital News
हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के ढाई लाख की आबादी को शुक्रवार सुबह से गाैला से पानी की आपूर्ति होने लगेगी। सिंचाई विभाग ने गुरुवार दोपहर तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर जलसंस्थान के फिल्टर प्लांटों को पानी देना शुरू कर दिया। शाम को मुख्य शहर के कुछ हिस्से में पानी बंटा। गौला नदी में अस्थायी बंधा बनाने में सिंचाई विभाग को तीन दिन का समय और लगेगा। 

तेज बहाव में बह गया था अस्‍थायी बंधा

मंगलवार दोपहर से पहाड़ाें में हुई तेज बरसात से काठगोदाम बैराज के पहले जलसंस्थान को पानी देने के लिए बनाया गया अस्थायी बंधा बह गया था। इससे जलसंस्थान को पानी मिलना बंद हो गया और ढाई लाख की आबादी को पेयजलापूर्ति ठप हो गयी। बुधवार को भी पानी के तेज बहाव की वजह से सिंचाई विभाग जलसंस्थान के फिल्टर प्लांटों को पानी नहीं दे पाया। सिंचाई विभाग ने गुरुवार दोपहर 12 बजे तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलसंस्थान के फिल्टर प्लांटों को पानी देना शुरू कर दिया। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि रातभर पानी फिल्टरेशन व टैंकों में स्टोरेज का काम किया जाएगा। शुक्रवार सुबह से गौला पर निर्भर पूरे शहरवासियों को आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू कर दी जाएगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवाड़ी ने बताया कि गौलापार व गौलावार की नहरों में भी पानी डाइवर्ट किया गया है।

19 टैंकरों से 90 हजार लोगों को पहुंचायी राहत

ढाई लाख की आबादी प्रभावित होने से जलसंस्थान के अफसर के सामने चुनौती खड़ी हो गयी थी। जलसंस्थान ने कार्ययोजना बनाकर 19 टैंकरों से पानी बंटवाने के साथ ही नलकूपों का पानी गौला की लाइनों में डाइवर्ट करने की रणनीति तैयार की। गुरुवार को 19 टैंकरों से पेयजल संकट ग्रस्त इलाकों में पानी बांटा गया। करीब 90 हजार लोगों को जलसंस्थान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी पहुंचा पाया। हालांकि डेढ़ लाख की आबादी पानी के लिए परेशान रही।

आर्मी एरिया में सैन्य टैंकरों से बांटा पानी

गौला नदी के पानी की आपूर्ति ठप होने पर सैन्य परिसर में रहने वाल अफसर व जवानों के साथ ही कुल 10 हजार लोग परेशान हो गए। पेयजल की समस्या को देखते हुए अफसरों ने पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सेना के टैंकर तिकोनिया स्थित जलसंस्थान के कार्यालय परिसर में बने नलकूप में भेजे। दोपहर साढ़े 11 बजे से टैंकर भरकर सैन्य क्षेत्र में पानी बंटवाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमालयी चोटियों पर मई में हुई बर्फबारी से अचरज में लोग, जानिए आगे क्‍या गुल खिलाएगा मौसम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।