Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hanuman Jayanti: उत्तराखंड में बजरंगबली के जन्मोत्सव की गूंज, देखें तस्वीरें

Hanuman Jayanti 2022 कुमाऊं में हनुमान मंदिरों व शोभायात्रा में बजरंगबली के जयकारों की गूंज सुबह से ही सुनाई दे रही है। अल्मोड़ा बागेश्वर चम्पावत व पिथौरागढ़ में भक्तों ने नदी में स्नान कर मंदिरों में दर्शन किए। वहीं मैदानी जिलों में शोभायात्रा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2022 02:20 PM (IST)
Hero Image
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा रामनगर का हनुमान धाम, कई दिनों से हो रही थी सजावट

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : हनुमानजी को भगवान शिव का रुद्रावतार माना जाता है। असीम बलशाली बजरंगबली भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त व विश्वसनीय सेवक के रूप में जाने जाते हैं। चैत्र की पूर्णिमा को हनुमानजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

उत्तराखंड के कुमाऊं में शनिवार को सुबह से ही हनुमान मंदिरों में धूम मची हुई है। पहाड़ के जिलें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत व पिथौरागढ़ में भक्तों ने नदी में स्नान कर मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन किए।

मंदिरों में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। इस दौरान हल्द्वानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान लड्डू के भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। 

हल्द्वानी में हनुमानजी के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में सजा श्री राम का दरबार

हल्द्वानी में रामलीला मोहल्ला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु 

हल्द्वानी में हनुमत उत्सव की शोभायात्रा के दौरान फूलों सजा कारों का कारवां

शोभायात्रा के दौरान भगवा ध्वज और बजरंगबली के जयकारों से निकलते हनुमान भक्त बाइक सवार

पर्वतीय लोक वाद्ययंत्रों के सहारे हनुमान जी की स्तुति भी गाई गयी। 

 

रामनगर के प्रसिद्ध हनुमानधाम में कल शाम से ही सजवाट का काम जारी है। 

रामनगर के भव्य मंदिर में हनुमत दर्शन को सुबह से ही लगने लगा भक्तों का तांता