Move to Jagran APP

नैनीताल संसदीय सीट से से हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश की दावेदारी मजबूत

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का नाम चर्चा में है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 07:46 PM (IST)
Hero Image
नैनीताल संसदीय सीट से से हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश की दावेदारी मजबूत
हल्द्वानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। हाईकमान इस बार कोई कमी नहीं छोडऩा चाहता है। हालांकि वर्तमान में कांग्रेस के दिग्गजों के बीच मतभेद ही नहीं, बल्कि मनभेद भी खुलकर नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद तमाम नेताओं ने कुमाऊं की दो संसदीय सीटों पर अपना दावा ठोंका है। कोई केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में है तो किसी ने होर्डिंग व बैनर के जरिये आम जन में अपनी उपस्थिति का एहसास भी करा दिया है।

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों के नाम की आम चर्चा है। बड़ा नाम पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का है, जो इस क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। कभी नींबू पार्टी के नाम पर तो कभी अन्य कार्यक्रमों के जरिये पब्लिक कनेक्टिविटी बनाए हुए हैं। संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हरीश रावत के समर्थक उनके इस सीट पर लडऩे को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। दूसरा बड़ा नाम है नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का। तेजतर्रार नेता के रूप में पहचान बनाने वाली डॉ. इंदिरा की राजनीति में अलग छवि है। वर्तमान में वह हल्द्वानी विधानसभा सीट से विधायक हैं और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद एमपी सिंह व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नाम की भी चर्चा है।

विषम भौगोलिक परिस्थिति वाली अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट आरक्षित है। वर्तमान में भाजपा नेता अजय टम्टा सांसद हैं। वह केंद्रीय राज्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पहाड़ की इस सीट पर ऐसे नेता को मैदान में उतारना चाहेगी, जिसकी अधिक स्वीकार्यता हो। इसमें राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा का नाम पहले आता है, लेकिन कांग्रेस राज्य सभा में अपना बहुमत कम नहीं होने देगी। इसके बाद दूसरा नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरीश आर्य का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। उनके होर्डिंग व बैनर क्षेत्र में उनकी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। समर्थकों में उनकी दावेदारी की चर्चा जोरों पर है। यशपाल आर्य के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस भी किसी दलित नेता को उभारना चाहती है। ऐसे में कुमाऊं केसरी खुशीराम के पौत्र हरीश आर्य के नाम पर भरोसा जताने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा इस सीट पर गीता ठाकुर व सज्जन लाल टम्टा के नाम की भी चर्चा है। अब ये नेता अपने-अपने स्तर से टिकट पाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल संसदीय सीट से यशपाल या बंशीधर हो सकते हैं भाजपा की पसंद

यह भी पढ़ें : गजराज का बड़ा बयान, बोले- कोश्यारी मेरे गुरु नहीं, सिर्फ एक नेता हैं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।