हरीश रावत ने कहा, मुख्यमंत्री का जीडीपी बताने वाला कैलकुलेटर मिले तो उसे पीएम और वित्त मंत्री को भेज दूं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को नैनीताल में जीडीपी 32 फ़ीसदी बढ़ने की बड़ी बात कही। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 03 Dec 2019 12:48 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : 'मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की जीडीपी 32 फीसद बढऩे की बात कही है। जिस केलक्यूलेटर से जीडीपी निकाली गई मैं उसे ढूंढ रहा हूं। यदि मिल जाए तो उस केलक्यूलेटर को पीएम नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण को भेजूंगा। क्या पता इस केलक्यूलेटर से देश की जीडीपी भी बढ़ जाए। ये बात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कही।
हल्द्वानी स्थित स्वराज भवन में पत्रकार वार्ता में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि यदि जीडीपी वाकई में इतनी बढ़ी है तो राज्य में प्रति व्यक्ति वार्षिक औसत आय साढ़े पांच लाख होनी चाहिए। मगर, राज्य में प्रति व्यक्ति औसत आय एक लाख 75 हजार रुपये पर स्थिर है। सीएम ये बताएं कि वह कौन सा जादू है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर जीडीपी गिरावट का असर राज्य पर बिलकुल नहीं पड़ रहा। यहां सांसद प्रदीप टम्टा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश आदि मौजूद रहे।
बेरोजगारी दर देश से अधिक
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेरोजगारी वृद्धि दर इस समय राष्ट्रीय औसत से भी ऊपर है। जहां देश में वर्तमान में बेरोजगारी वृद्धि दर का आंकड़ा सात फीसद है वहीं राज्य का आंकड़ा 13.50 फीसद है। मोदी-मनमोहन इकॉनॉमिक्स
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा मोदी इकॉनॉमिक्स पर चल रही है। इसमें लोगों की जेब से पैसा निकालकर कार्पोरेट घरानों का टैक्स चुकाया जाता है। जबकि, कांग्रेस सरकार मनमोहक इकॉनॉमिक्स वाली थी। जिसने लोगों की जेब में पैसा डालने का काम किया।
14 को दिल्ली में रैली निकालेंगे रावत ने कहा कि इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ एक रैली रामलीला ग्राउंड में आयोजित करने जा रही है। ये जनता का सरकार के खिलाफ हमला होगा।सीएम का राय देने के लिए शुक्रिया सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा एक सभा के दौरान मोटापे पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने राय देने के लिए सीएम का शुक्रिया किया। कहा कि अब व गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर चार दिसंबर को गैरसैंण, पांच दिसंबर को देहरादून विधानसभा में उपवास करेंगे। इसके बाद अल्मोड़ा में भी उपवास कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा।
दुकान पर बनाई चाय मीडिया से मुखातिब होने से पहले हरीश रावत अलग अंदाज में नजर आए। हल्द्वानी पहुंचते ही उन्होंने एक चाय की दुकान पर चाय बनानी शुरू कर दी। जिसके माध्यम से उन्होंने बेरोजगारी के प्रति अपना विरोध जताया। यह भी पढ़ें : सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा-जीडीपी गिरने से अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर
यह भी पढ़ें : हरीश रावत ने काेश्यारी पर बोला हमला, कहा संवैधानिक दायित्व न निभाने वाले राज्यपाल का पद खत्म हो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।