हरीश रावत ने काेश्यारी पर बोला हमला, कहा संवैधानिक दायित्व न निभाने वाले राज्यपाल का पद खत्म हो
महाराष्ट्र के हालिया सियासी घटनाक्रम में राज्यपाल की भूमिका पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बहस को धार दी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 02 Dec 2019 10:09 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : महाराष्ट्र के हालिया सियासी घटनाक्रम में राज्यपाल की भूमिका पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बहस को धार दी है। हरदा बोले, जिस राज्यपाल को केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन की समाप्ति की जानकारी न हो, जिसे संवैधानिक दायित्वों तथा नियम-कानूनों की परवाह न हो, ऐसे राज्यपाल के पद को समाप्त करना ही लोकतंत्र के लिए हितकर है। उन्होंने गैरसैंण, नए भू कानून को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। हाई कोर्ट शिफ्टिंग मामले को अनावश्यक बहस करार देते हुए कहा कि जब किसी संस्थान को स्थापित व विकसित करने में हजारों करोड़ खर्च कर दिए हों, ऐसे में उसे शिफ्ट करना गलत है।
रविवार को नैनीताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने की मंशा से भू कानून में संशोधन कर दिया है। भाजपा की राजनीति विध्वंसक है और केंद्र व प्रदेशों की सरकारें अनैतिक काम में लगी हैं। जो विधायक या जनप्रतिनिधि भाजपा सरकार के खिलाफ व जनता के वपक्ष में आवाज उठाता है, उसे या तो पार्टी के पाले में कर लिया जाता है, या जेल भेजने की साजिश रची जाती है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पू
र्व सीएम ने मुख्यमंत्री के गैरसैंण सत्र में ठंड होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य का 75 फीसद हिस्सा पर्वतीय है। जहां हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है, ऐसे में सीएम का बयान पहाड़ का अपमान है। वह विधायकों को गैरसैंण ले जाकर ही दम लेंगे, जो विधायक नहीं आएंगे, उसका उन्हें सियासी नुकसान उठाना पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में रावत ने सकल घरेलू उत्पाद मापन के तरीके में बदलाव पर कहा कि मौजूदा फार्मूले से यह दर साढ़े चार फीसद आ रही जबकि पुराने मानक में यह दर तीन फीसद ही है।
हरदा के धरने पर सीएम ने ली चुटकीपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैण में एक दिवसीय धरना नहीं डायटिंग कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमताल लेक कार्निवाल में प्रेसवार्ता के दौरान कही। पूर्व मुख्यमंत्री के गैरसैण में सत्र नहीं बुलाए जाने पर तीन दिसंबर को गैरसैण में एक दिवसीय धरने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत मोटे हो गए हैं, डायटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने कुमाऊं के सभी जिलों के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की, देखिए जिलेवार लिस्ट यह भी पढ़ें : सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा-जीडीपी गिरने से अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।