Move to Jagran APP

हाई कोर्ट ने आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत, 613 पदों पर शुरू की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने UKPSC प्रवक्ता भर्ती में आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया है कि पहली जुलाई 2021 तक आयु सीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक हफ्ते के लिए खोला जाएगा। आयोग की ओर से प्रवक्ता के 613 पदों पर भर्ती होनी है।

By kishore joshi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
हाई कोर्ट ने आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत
जागरण संवाददाता, नैनीताल। हाई कोर्ट ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को प्रवक्ता पदों के लिए पहली जुलाई 2021 को आयु सीमा पर कर चुके अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका देने के निर्देश दिए हैं। आयोग की ओर से प्रवक्ता के 613 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि सात नवंबर 2024 निर्धारित की गई है, जबकि यह रिक्तियां वर्ष 2021-22 की हैं और इसका विज्ञापन 2024 में प्रकाशित हुआ है।

इस कारण कई अभ्यर्थी जो वर्ष 2021 में परीक्षा में बैठने के पात्र थे, वह अब आयु ज्यादा हो जाने के कारण इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने से अपात्र हो गए हैं। इसके चलते याची सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए उन्हें भी प्रवक्ता पद की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन का मौका दिए जाने की गुहार लगाई।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जिस वर्ष सरकार की ओर से रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा गया था, उसी वर्ष से अधिकतम आयु की गणना होनी चाहिए, न की विज्ञापन प्रकाशन के वर्ष से।

न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने शुक्रवार को इस मामले में अंतरिम आदेश पारित करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग को आयु अधिक होने के कारण अपात्र अभ्यर्थियों की आयु की गणना पहली जुलाई 2021 से करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही आवेदकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक हफ्ते के लिए खोलने को कहा गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन पोर्टल एक हफ्ते के लिए खोल दिया है।

निजी बैंक यूनियन का दो दिनी सम्मेलन शुरू

जागरण संवाददाता, नैनीताल : अखिल भारतीय प्राइवेट सेक्टर बैंक यूनियन सेल का यहां दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हो गया है। इसमें भाग लेने के लिए निजी बैंकों के उत्तर भारत व दक्षिण भारतीय कर्मी नैनीताल पहुंचे हैं। शनिवार को मल्लीताल स्थितहोटल में आयोजित सम्मेलन में अध्यक्ष केजी पनींद्र ने कहा कि निजी बैंकों की तमाम समस्याएं हैं। देश के निजी बैंकों में कर्मियों के साथ एकाधिकार आज भी बरकरार है। साथ ही बेकिंग कार्यप्रणाली में सुधार की सख्त जरूरत है। लघु उद्यमियों को आगे ले जाने में निजी बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।

उपाध्यक्ष प्रवीण साह ने कहा कि निजी बैंकों के मर्ज किए जाने व बैंक प्रबंधनों की ओर से मनमानी की समस्याएं वह देखते आ रहे हैं। इसके विरुद्ध समय-समय पर आवाज उठाते आ रहे हैं। इन समस्याओं का स्थाई समाधान जरूरी है।

महामंत्री सीएच वेंकटचलन ने कहा कि बैंक कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए एकजुटता जरूरी है। इसी उद्देश्य से देशभर से बैंक यूनियन के नेता यहां पहुंचे हैं। सम्मेलन में रजनीश गुप्ता, ए सुजीत राजू, मुकेश पंत, रजत साह, निर्मल जोशी, सौरव शर्मा, अजय बिष्ट, सुरेश शुक्ला, महेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, धर्म सिंह समेत केरल, कानपुर, लखनऊ, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के बैंक कर्मी मौजूद रहे। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।