Move to Jagran APP

यौन शोषण मामला : एनवाईवीएच की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी विस्‍तृत रिपोर्ट

देहरादून के राष्टï्रीय दृष्टिï बाधित संस्थान में यौन शोषण मामले में चौकी प्रभारी ने गोपनीय जांच रिपोर्ट सीलबंद कर हाई कोर्ट में पेश कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 19 Dec 2018 06:28 PM (IST)
Hero Image
यौन शोषण मामला : एनवाईवीएच की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी विस्‍तृत रिपोर्ट
नैनीताल, जेएनएन : देहरादून के राष्टï्रीय दृष्टिï बाधित संस्थान में यौन शोषण मामले में चौकी प्रभारी ने गोपनीय जांच रिपोर्ट सीलबंद कर हाई कोर्ट में पेश कर दी है। रिपोर्ट का संज्ञान लेेते हुए हाई कोर्ट ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव को संस्थान की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए पांच फरवरी से पहले कोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संस्थान के पूर्व निदेशक केबीएस राव की पूरी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने को कहा है।

संस्थान में संगीत अध्यापक द्वारा छात्रा का यौन शोषण किया गया था। कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए संगीत शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश पारित किए थे। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की खंडपीठ मेें मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में नियुक्त न्याय मित्र हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ललित बेलवाल से संस्थान की सुरक्षा के संबंध में अपने सुझाव शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने संस्थान के समीप की चौकी प्रभारी से बच्चों की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर जांच रिपोर्ट देने को कहा था। खंडपीठ ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव को संस्थान की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश पारित किए। अगली सुनवाई पांच फरवरी नियत की है।

यह भी पढ़ें : डॉक्‍टर जा सकते हैं हड़ताल पर, सरकार से ठनी, जानिए क्‍या है कारण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।