पॉजिटिव न्यूज: हल्द्वानी के बेस अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनेगी
हल्द्वानी बेस अस्पताल में आइसीयू बनाने के साथ ही हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
By Edited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 08:41 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : बेस अस्पताल में भले ही डॉक्टर व स्टाफ पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन सुविधाएं बढ़ाने का दावा लगातार किया जा रहा है। आइसीयू बनाने के साथ ही अब हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस यूनिट से कम गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। लॉकडाउन में व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। एसटीएच को पूरी तरह कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिए जाने के बाद सामान्य मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने बेस अस्पताल में इलाज के लिए सभी संसाधन व मेनपावर जुटाने का दावा किया है। अस्पताल में वेंटीलेटर आ चुके हैं। आइसीयू बनाने का काम भी चल रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल ने बताया कि अस्पताल में 12 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट भी बनाई जा रही है। इसके लिए काम शुरू हो गया है। इसे पीडियाट्रिक वार्ड में बनाया जाना है। इस वार्ड को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
न्यूरोसर्जन की सुविधा नहीं मिलीबेस अस्पताल में शुक्रवार की सुबह हेड इंजरी का मरीज पहुंचा था, लेकिन न्यूरोसर्जन नहीं होने से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया, जबकि पहले से ही तय हुआ था कि एसटीएच के न्यूरोसर्जन बेस अस्पताल में सेवाएं देंगे, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे हैं। बेस अस्पताल के डॉ. डीएस पंचपाल ने बताया कि आइसीयू बनाने का काम तेजी से चल रहा है। तीन दिन के भीतर काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद आइसीयू में सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिला, दहाई के अंक तक पहुंची मरीजों की संख्यायह भी पढ़ें : राशन विक्रेताओं का दाल का कोटा लेने से इन्कार, बढ़ेगी दिक्कत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।