फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के हिदूवादी संगठन
फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फोटो अपलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया।
संस, रामनगर : फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फोटो अपलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया। हिदूवादी संगठनों के आक्रोश के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ी मस्जिद के समीप मोहल्ला खताड़ी निवासी फैजान सैफी पुत्र मो. अहमद ने शुक्रवार को फेसबुक पर सूर्य नमस्कार करती महिलाओं की फोटो अपलोड की थी, जिसमें उसने गलत टिप्पणी की थी। पोस्ट को देखकर हिदूवादी संगठन के लोगों में आक्रोश पनप गया। शनिवार को विहिप प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने कोतवाल रवि सैनी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी। मामला गंभीर होने पर कोतवाली से पहुंची पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद फेसबुक से उससे पोस्ट हटवाई। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ धारा 67 ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। कोतवाल सैनी ने बताया कि किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। अब लक्ष्मी हथिनी की मजबूरी बन गई क्रेन
संस, रामनगर : लक्ष्मी हथिनी के कई दिन तक खड़े रहना और बैठने के बाद क्रेन की मदद से उठना उसकी मजबूरी बन गई है। पांच दिन तक खड़ी रहने के बाद कल से निढाल पड़ी लक्ष्मी हथिनी को फिर क्रेन की मदद से उठाया गया।