Move to Jagran APP

इलाज के अभाव में महिला की मौत के मामले अस्पताल प्रशासन व विधायक के बयान दर्ज

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की कुमाऊं निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट सहित चार सदस्यीय जांच टीम ने जिला अस्पताल प्रशासन व किच्छा विधायक का बयान दर्ज किया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 09 Jul 2020 12:12 PM (IST)
इलाज के अभाव में महिला की मौत के मामले अस्पताल प्रशासन व विधायक के बयान दर्ज
रुद्रपुर, जेएनएन : इलाज के अभाव में महिला की मौत मामले में जांच ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की कुमाऊं निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट सहित चार सदस्यीय जांच टीम ने जिला अस्पताल प्रशासन व किच्छा विधायक का बयान दर्ज किया। मृतक महिला के भाई व आरोपित डॉक्टरों से भी पूछताछ की। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शुरुआत दौर में टीम को जिला अस्पताल की लापरवाही मिली है। ऐसे में यहां के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस बीच कुछ डॉक्टर तो जांच टीम के सवालों पर मौन धारण कर लिए।  

जिला अस्पताल के इन डॉक्टरों से हुई पूछताछ  

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. तारा दत्त रखोलिया ने बताया कि जांच टीम ने जिला अस्पताल के डॉ. एमके तिवारी, डॉ. गौरव अग्रवाल, सर्जन डॉ. गगनदीप मिश्रा, फार्मसिस्ट वासवानंद बेलवाल से पूछताछ की। इसके अलावा डॉ. दीपक छाबड़ा से भी पूछताछ की।

विधायक के तीखे सवालों पर साध ली चुप्पी    

जांच टीम विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर भी पहुंची। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कुमाऊं की  स्वास्थ्य निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट से पूछा कि अभी तक जिले में प्लेटलेट््स की व्यवस्था क्यों नहीं की गई, जबकि हर साल डेंगू मरीजों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। उनके तीखे सवाल सुन जांच टीम वापस लौट गई।  

जांच टीम में ये रहे शामिल 

अपर निदेशक धीरेंद्र बनकोटी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल के फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. डीके पुनेरा। डॉ. शैलजा भट्ट, निदेशक कुमाऊं, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि चार सदस्यीय टीम जांच में लगी है। आरोपित डॉक्टरों से बात की गई है। जिला अस्पताल के अन्य मुद्दों की भी जांच की जा रही है। 

यह है मामला 

इलाज के अभाव में किच्छा के भंगा निवासी 29 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इलाज के लिए वह जिला अस्पताल, एक निजी अस्पताल और एसटीएच का चक्कर काटती रही। किसी तरह उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।