Move to Jagran APP

संस्कृत स्कूल-कॉलेजों के हॉस्टल खाली कराए, विदेश से लौटे बैंक कर्मियों को ज्‍वाइन नहीं करने दिया

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर नैनीताल जिले में संस्कृत शिक्षा से जुड़े स्कूल कॉलेजों के सभी हॉस्टल खाली करा दिए गए हैं। इनमें रहने वाले 345 से बच्चों को घर भेज दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 09:13 AM (IST)
Hero Image
संस्कृत स्कूल-कॉलेजों के हॉस्टल खाली कराए, विदेश से लौटे बैंक कर्मियों को ज्‍वाइन नहीं करने दिया
हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर नैनीताल जिले में संस्कृत शिक्षा से जुड़े स्कूल कॉलेजों के सभी हॉस्टल खाली करा दिए गए हैं। इनमें रहने वाले 345 से बच्चों को घर भेज दिया गया है। वहीं विदेश से लौटे से तीन बैंककर्मियों को वहां के अधिकारियों ने ज्वाइन नहीं करने दिया। उन्‍होंने उनसे जांच रिपोर्ट लाने के साथ 14 दिनों तक घर पर आराम करने को कहा है।

संस्कृत शिक्षा की मार्च में प्रस्तावित गृह परीक्षाएं रद

जिले में संस्कृत शिक्षा के तहत छह स्कूल-कॉलेज संचालित होते हैं। इनमें पढऩे वाले अधिकांश बच्चे पांच हॉस्टलों में रहते हैं। जो कि हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल में हैं। रामनगर स्थित हॉस्टल में 60, हल्द्वानी के तीन हॉस्टलों में करीब 250 व नैनीताल के हॉस्टल में करीब 35 बच्चे रहते हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर संस्कृत शिक्षा की मार्च में प्रस्तावित गृह परीक्षाएं रद की जा चुकी हैं। संस्कृत शिक्षा नैनीताल के सहायक निदेशक पद्माकर मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करा दिए गए हैं। हॉस्टलों में रहने वाले बच्चों को भी अग्रिम आदेशों तक घर भेजा गया है।

इन स्कूल-कॉलेजों के हॉस्टल को कराया खाली

  • देवी दत्त दुर्गा दत्त पांडे विद्यापीठ रामनगर
  • श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़, हल्द्वानी
  • दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय पीलीकोठी, हल्द्वानी
  • श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार, हल्द्वानी
  • श्री राम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल, नैनीताल
विदेश से लौटे बैंक कर्मियों को नहीं करने दिया ज्वाइन

कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि विदेश से हल्‍द्वानी लौटे से तीन बैंक कर्मियों को ज्वाइन नहीं करने दिया गया। बैंक अधिकारियों ने उनसे जांच रिपोर्ट लाने को कह दिया। ऐसे में तीनों कर्मचारी एसटीएच जांच के लिए पहुंचे। एसटीएच से मिली जानकारी के अनुसार तीनों का स्वास्थ्य सामान्य है। अभी इन लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं। ये लोग 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे।

अब तक प्रदेश के 10 सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव

राजकीय मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में अब तक 10 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हो चुकी हैं। इनमें से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा के अनुसार रविवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट आई। इनमें से दो मरीज देहरादून और एक मरीज हल्द्वानी का है। देहरादून के एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं

यह भी पढ़ें : काेरोना का असर मुनस्‍यारी के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा, पर्यटकों की संख्‍या कम हुई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।