बहू ने बेटे से कहा- 'सास-ससुर से कहो आधा बिजली का बिल दें', फिर पति के मोबाइल में देखी पहली वाली की फोटो; हो गया बवाल
Husband Kill Wife उत्तराखंड के लालकुआं में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बिजली के बिल को जमा करने और मोबाइल में रखी पूर्व पत्नी की फोटो को लेकर हुए विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के पिता ने सास-ससुर पर भी हत्या में शामिल होने का शक जताया।
जागरण संवाददाता, लालकुआं। Husband Kill Wife: बिंदुखता के रावतनगर द्वितीय में पत्नी की हत्या करने वाले गोविंद सिंह मेहता को मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बिजली के बिल को जमा करने एवं मोबाइल में रखी पूर्व पत्नी की फोटो के चक्कर में हुए विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबा दिया और जिससे उसकी मौत हो गई।यह भी पढ़ें-Navratri: मुस्लिम भक्त ने रखी थी मां दुर्गा के इस मंदिर की नींव, सच्चे मन से मांगी मुराद होती है पूरी; दिलचस्प कहानी
सोमवार की रात को बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता पुत्र उमेद सिंह अपनी पत्नी ललिता की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी थी। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लेकर मौके से फारेंसिक विभाग से साक्ष्य जुटाने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
सास ससुर पर भी हत्या में शामिल होने का शक जताया
देर सांय को मृतका के पिता हर सिंह कोरंगा द्वारा कोतवाली में मृतका के पति बेटी की हत्या करने का आरोप लगाने के साथ ही सास ससुर पर भी हत्या में शामिल होने का शक जताया था। जिसपर बुधवार को पुलिस ने मृतका के पति गोविंद का चालान कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से मानसून विदा, सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक रही वर्षा; अब मौसम शुष्क रहने के आसारकोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि गोविंद से पूछताछ की थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी ललिता छाेटी छोटी बात पर हमेशा क्लेश किया करती थी। सोमवार की रात को घर में आए बिजली के बिल को जमा करने को लेकर वह नाराज हो गई। उसका कहना था कि बिल की आधी राशि सास ससुर को देनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।