स्टार्टअप शुरू करने को काेई बेहतर आईडिया है तो आईआईएम काशीपुर में करें आवेदन
पहाड़ों पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आइआइएम काशीपुर की फाउंडेशन फॉर इनोवेशन इंटरप्रेन्योरशिप (फीड) विंग ने साहस व सक्षम नाम से दो प्रोग्राम लांच किए हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 25 May 2020 09:38 AM (IST)
काशीपुर, अभय पांडेय : पहाड़ों पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आइआइएम काशीपुर की फाउंडेशन फॉर इनोवेशन इंटरप्रेन्योरशिप (फीड) विंग ने साहस व सक्षम नाम से दो प्रोग्राम लांच किए हैं। इसके तहत इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। लॉकडाउन के चलते काफी संख्या में अपने घरों को लौटे प्रवासियों के लिए भी स्टार्टअप शुरू करने का यह शानदार मौका है।
लॉकडाउन के बावजूद 350 से ज्यादा आवेदन आए फीड टीम ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई रखी थी, लेकिन हजारों युवाओं के रिवर्स पलायन को देखते हुए अब अंतिम तिथि 15 जून करने पर सहमति बन गई है। फीड टीम के डायरेक्टर सफल बत्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद 350 से ज्यादा आवेदन आए हैं। 60 से ज्यादा आवेदनों के साथ देहरादून अव्वल नंबर पर है। इनमें कृषि आधारित स्टार्टअप आइडिया अच्छे हैं। आइआइएम की रिसर्च के अनुसार 15 दिन पहले तक 70 हजार से ज्यादा लोग अपने गांवों की ओर लौट चुके हैं। ऐसे में आवेदनों की संख्या भी बढ़ेगी।
क्या है सक्षम व साहस प्रोग्राम मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर की तरफ से इस प्रोग्राम को फंडिंग की जा रही है। उत्तराखंड के गांवों को ध्यान में रखकर इसमें कृषि स्किल वाले आइडिया को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। सक्षम व साहस योजना में 50-50 बेस्ट आइडिया चयनित किए जाएंगे। सक्षम में चयनित होने वाले आइडिया को 50 लाख की फंडिंग मंत्रालय की तरफ से मिलेगी जबकि पहले से चला रहे स्टार्टअप प्रोजेक्ट को पचास लाख की फंडिंग दी जाएगी। इन दोनों प्रोग्राम में चयनित युवाओं को एक से दो माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा। फीड टीम के डायरेक्टर सफल बत्रा का कहना है एक अच्छा स्टार्टअप 100 से 500 लोगों तक प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है।
स्टार्टअप स्किल ने चौंकाया फीड टीम को मिले आवेदन उत्तराखंड में उद्यमियों के शानदार आइडिया सभी को प्रभावित कर रहे हैं। गढ़वाल के एक गांव से आया आवेदन आर्गनिकि प्रोडेक्ट की आनलाइन बिक्री पर है। इसके तहत शुरुआती तौर पर 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। वहीं कुमाऊं से आए एक आवेदन में विशेष तरह से हैंडल किए जाने वाले हल से कृषि क्षेत्र में लाभकारी सिद्ध होगा।
कैसे करें आवेदन फीड टीम के डायरेक्टर सफल बत्रा के अनुसार आवेदन निश्शुल्क है। इच्छुक युवा को फीड डॉट इन पर जाकर दोनों प्रोग्राम में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है। आनलाइन फॉर्म नहीं भर सकने वाले युवाओं के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर फोन करने पर फार्म यहीं से भरने की सुविधा भी दी गई है। बेस्ट 50 स्टार्टअप चुने जाएंगे।
एक क्वारंटीन सेंटर ऐसा भी, कैंपिंंग टेंट में प्रवासियों को रखा जा रहा इतिहासकार डॉ शेखर पाठक बोले- हिमालयी राज्यों में आधार संसाधनों से खुलेगी कोरोना के बाद की राह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।