कॉर्बेट में घायल अवस्था में घूम रहा हाथी, अधिकारी अनभिज्ञ
कॉर्बेट पार्क में एक हाथी घायल अवस्था में घूम रहा है। लेकिन अधिकारियों के संज्ञान में अभीतक ये मामला नहीं आया है।
रामनगर, [जेएनएन]: कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में एक हाथी के घायल होने का मामला सामने आया है। हाथी जंगल में घायल अवस्था में घूमता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि उसके पिछले पैर में चोट लगी है। हालांकि अधिकारी मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में शाम को पर्यटकों को पार्क में लेकर गए गाइड ने एक हाथी को घायल अवस्था में देखा। उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसके पिछले पैर में जख्म हो। इस वजह से वह अपनी टांग ठीक से उठा भी नहीं पा रहा। गाइड ने हाथी की फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दी। ताकि पार्क अधिकारियों का ध्यान उसकी ओर जा सके और हाथी का उपचार हो सके। इसके बाद गाइड ने ढेला गेट पर भी वन कर्मियों को हाथी के घायल होने की जानकारी दी।
सीटीआर के उपनिदेशक अमित वर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं है। सोशल साइट से मामले की जानकारी हुई है। वह रेंज कर्मियों से पूछताछ कर मामले का पता लगा रहे हैं। अगर हाथी घायल हुआ होगा तो उसका उपचार कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जंगल में चारा लेने गई वृद्धा को हाथी ने किया घायल