Uttarakhand News: तस्वीराें में देखिए रामनगर में दिल दहलाने वाला हादसा, चकनाचूर हुई कार, 9 की गई जान
उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ढेला गांव रिसार्ट में पंजाब के पटियाला के पर्यटक रुके हुए थे। सुबह पांच बजे तीन युवक व सात युवतियां रिसार्ट से रामनगर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार पानी में बह गई।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:33 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हलद्वानी : बारिश के दिनों में पहाड़ पर आवागमन बहुत खतरे भरा हो जाता है। बारिश का पानी ढलान पर इतने वेग से आता है कि पहाड़ से बोल्डर व मलबा मकान, खेत व सड़कों को अपनी आगोश में ले लेता है। इन दिनों बारिश में पूरे कुमाऊं में कई सड़कें मलबे से बाधित हैं। बहुत से मकान व खेत बह गए हैं।
शुक्रवार सुबह रामनगर में बड़ा हादसा हुआ। ढेला गांव रिसार्ट में पंजाब के पटियाला के 8 पर्यटक रुके हुए थे। इनके साथ दो युवतियां स्थानीय निवासी भी थीं। कार में कुल 10 लोग सवार थे।
जंगल से बाहर आते ही सड़क पर बह रहे पानी में उनकी कार फिसकर नाले में जा गिरी। इसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। ग्रामीणाें को जानकारी मिलते ही पुलिस काे सूचना दी।
इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इसमें एक युवती नाजिमा को बचाया जा सका। बाकी नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें से 2 युवतियां स्थानीय बताई जा रहीं। वहीं 3 युवक व 5 युवतियां पटियाला के हैं। एक मात्र बची युवती बदहवास है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां हादसा हुआ है। वहां पर पानी का बहाव तेज था। पर बाहरी राज्यों के पर्यटकों को पानी के वेग का अंदाजा नहीं होता, जिसके चलते इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं।बारिश के समय में मौसम विभाग ने अलर्ट व एहतिया की सूचना जारी करता है। आगामी 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।