Move to Jagran APP

भवाली के एक रिजॉर्ट में आयकर छापा, ढाई करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी के रिजॉर्ट निर्माण में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। शुरुआती जांच में करीब ढाई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 27 Feb 2018 10:56 AM (IST)
Hero Image
भवाली के एक रिजॉर्ट में आयकर छापा, ढाई करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

भवाली, नैनीताल [जेएनएन]: नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी के रिजॉर्ट निर्माण में टैक्स चोरी एवं दाखिल रिटर्न में अनियमितता के मामले में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने रिजॉर्ट से कंप्यूटर, रजिस्टर एवं तमाम अन्य कागजात कब्जे में लिए हैं। शुरुआती जांच के हिसाब से विभाग रिजॉर्ट निर्माण में करीब ढाई करोड़ की टैक्स चोरी पकड़े जाने की बात कह रहा है। 

कहलक्वीरा स्थित मिस्टी ओक रिजॉर्ट में आयकर विभाग की टीम पहुंची। विभाग के मुताबिक कारोबारी मनोज लोहनी द्वारा पूर्व में दाखिल आयकर विवरणी में अनियमितता बरती गई थी। वास्तविक आय को छिपाते हुए टैक्स जमा नहीं किया गया था। 

इसमें रिजॉर्ट निर्माण पर वास्तविक खर्च एवं लागत की पुष्टि के लिए पहुंची टीम ने कारोबारी के बैंक खाते, आभूषण, नगदी, कंप्यूटर, रजिस्टर आदि जब्त कर लिए। वहीं होटल की पैमाइश, निर्माण पर हुए खर्च एवं कुल लागत का भी मूल्यांकन किया गया। 

आयकर विभाग के अपर आयकर आयुक्त गगन सूद ने बताया कि कारोबारी द्वारा घोषित टैक्स व आय में अंतर की वजह से यह कार्रवाई की गई।  

यह भी पढ़ें: आयकर की कार्रवाई में प्रॉपर्टी कारोबारी ने सरेंडर किए पांच करोड़

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की जांच के दायरे में 3500 खाताधारक

यह भी पढ़ें: बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।