मां के साथ घर लौट रहे मासूम के लिए काल बनी कार, टक्कर लगने से मौत nainital news
बरेली रोड पर तेज रफ्तार कार ने मां के साथ घर को जा रहे मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मासूम ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 05 Oct 2019 08:34 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : बरेली रोड पर तेज रफ्तार कार ने मां के साथ घर को जा रहे मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मासूम ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। हिमालय फार्म बरेली रोड निवासी गोपाल सिंह का सात वर्षीय बेटा गोलू अपनी मां सुनीता के साथ शुक्रवार शाम घर को लौट रहा था।मां-बेटे किसी नामकरण कार्यक्रम में शामिल होकर आ रहे थे। इस बीच बरेली रोड पर पाल काम्पलेक्स के पास मंगलपड़ाव से मंडी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने गोलू को टक्कर मार दी। मासूम को पहले बेस फिर एसटीएच में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मासूम लिटिल एजेंल स्कूल में एलकेजी का छात्र था।
नैनीताल में भी हादसा, युवक की मौत
नैनीताल : हल्द्वानी रोड पर शुक्रवार देर शाम कार हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। किसी ने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी कि एक वाहन त्रिमूर्ति के समीप खाई में गिर गया है। सूचना पर एसओ राहुल राठी, मल्लीताल कोतवाली के एस आई दीपक बिष्ट समेत एसडीआरएफ के जवान पहुंच गए। सीओ विजय थापा भी पहुंचे। पुलिस नेे कार के पास ही एक युवक बेसुध पड़ा मिला। जैसे-तैसे उसे सड़क तक लाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी शिनाख्त सुनील कुमार करीब 40 वर्ष पुत्र रामस्वरूप निवासी तल्ला कृष्णापुर मूल निवासी हरियाणा के रूप में हुई हुई है। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें 70 से अधिक मिस्ड कॉल मिली, जो घर से थी। जिसकी मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उसके बेटे ने बताया कि घरवालों से झगड़ा होने पर सुशील नाराज होकर निकला था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार ठेकेदार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।