Move to Jagran APP

छात्रवृत्ति घोटाला मामले में नानकमत्ता और सितारगंज के 12 लाभार्थियों से पूछताछ nainital news

ऊधमसिंहनगर के 1425 लाभार्थियों को भेजे गए नोटिस के बाद एसआइटी ने सोमवार से पूछताछ शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 23 Dec 2019 05:21 PM (IST)
Hero Image
छात्रवृत्ति घोटाला मामले में नानकमत्ता और सितारगंज के 12 लाभार्थियों से पूछताछ nainital news
रुद्रपुर, जेएनएन : ऊधमसिंहनगर के 1425 लाभार्थियों को भेजे गए नोटिस के बाद एसआइटी ने सोमवार से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके तहत पहले दिन एसआइटी ने पहले दिन नानकमत्ता और सितारगंज के  12 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।

शैक्षिक संस्थानों ने बिचौलियों की मदद से हड़पी छात्रवृत्ति

बता दें कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिलने के बाद एसआइटी जांच शुरू हुई थी। समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर एसआइटी ने छात्रवृत्ति लेने वाले 3024 छात्रों में से 1728 छात्रों से पूछताछ की थी। पूछताछ में पता चला कि कई छात्रों के नाम पर शैक्षिक संस्थानों ने बिचौलियों की मदद से छात्रवृत्ति हड़प ली थी। इसकी पुष्टि के बाद एसआइटी ने बाहरी राज्यों के 9 शैक्षिक संस्थानों  समेत कई बिचौलियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आठ बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया था।

12 लाभार्थी एसआइटी के समक्ष पेश हुए

जबकि जिले के जसपुर, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के 1425 छात्रों को नोटिस जारी कर 23 से 30 दिसंबर तक एसआइटी के समक्ष पुलिस लाइन में पेश होकर बयान दर्ज करने को कहा था। सोमवार को पहले दिन नानकमत्ता और सितारगंज के 12 लाभार्थी एसआइटी के समक्ष पेश हुए। इस दौरान एसआइटी ने उनका भौतिक सत्यापन कर पूछताछ की। साथ ही उनके दस्तावेज चेक कर बयान दर्ज किए। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक लाभार्थियों से पूछताछ 30 दिसंबर तक पुलिस लाइन में की जाएगी।

पांच छात्रों को बिना दाखिला कर दी छात्रवृत्ति जारी

सोमवार को नानकमत्ता और सितारगंज के 12 लाभार्थी पुलिस लाइन और एसआइटी कार्यालय में एसआइटी के समक्ष पेश हुए। इस दौरान जब एसआइटी ने उनका भौतिक सत्यापन किया तो पांच छात्रों के नाम पर अनियमितता मिली। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी संस्थान में कोर्स नहीं किया। न ही पढ़ाई के नाम पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया था। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक अभी पूछताछ शुरू हुई है। आगे की पूछताछ में भी कई और मामले धोखाधड़ी के मिलेंगे। पूछताछ पूरी होने के बाद एसआइटी आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : भुप्पी हत्याकांड के बाद लोगों के रोष को देखते हुए कोतवाल विक्रम राठौर का पिथौरागढ़ तबादला

यह भी पढ़ें : किसान को रेलवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन मुआवजा नहीं देने के लिए अदालत के आदेश में छेड़छाड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।