Move to Jagran APP

एटीएम क्लोनिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लाखों रुपये हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर तीन मास्टर माइंड युवाओं को गिरफ्तार किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 07 Nov 2018 07:52 PM (IST)
एटीएम क्लोनिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
नैनीताल (जेएनएन) : जागरूक न होना, जानकारी की कमी और ऊपर से साइबर अपराधों की निगरानी के लिए मजबूत तंत्र न होने की वजह से एटीएम को लेकर होने वाले अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। पिन पूछकर पैसे निकालना, बैंक अधिकारी बताकर फोन करना, कार्ड नंबर हथियाकर शॉपिंग कर लेना न जाने ऐसे कितने रास्ते ठगों ने अपना रखे हैं। कुछ मामलों में पुलिस का सफलता मिलती पर अधिकांश मामले ऐसे ही रह जाते हैं। हालांकि ऐसे ही एक मामले में अल्मोड़ा पुलिस को सफलता मिली है। वहीं दूसरी ओर बागेश्वर में एक पूर्व सैनिक के खाते से एक लाख रुपये पार भी कर लिए।

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लाखों रुपये हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर तीन मास्टर माइंड युवाओं को गिरफ्तार किया है। जिले के ठाठ मटेना गांव निवासी सूरज सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह बिष्ट ने अल्मोड़ा कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि पच्चीस और छब्बीस सितंबर को अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से अस्सी हजार रुपये निकाल लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसओजी प्रभारी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एटीएम व अन्य संभावित स्थानों पर जांच की। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ही यह बात साफ हो गई थी कि इसमें किसी अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है। जांच के दौरान पुलिस के हाथ जो सुराग लगे थे उनके आधार पर मोनू चौहान उर्फ रोहित पुत्र धर्मेंद्र चौहान, नाजिम सैफी पुत्र सखावत हुसैन दोनों निवासी चोटपुर कॉलोनी, नोएडा व सचिन कुमार पुत्र हेमंत कुमार निवासी ग्राम फर्सदा, जिला विलासपुर, छत्तीसगढ़ की इन मामलों में संलिप्तता पाई गई। एसएसपी के निर्देश पर टीम आरोपितों को गिरफ्तार करने रवाना हुई और नोएडा से तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों के पास से करीब 17,600 रुपये भी बरामद हुए हैं। टीम में जीवंत सामंत, संदीप सिंह, त्रिलोक सिंह मौजूद रहे।

शोभा के खाते से भी उड़ाए थे लाखों : अंतरराज्यीय गिरोह के इन्हीं मास्टर माइंड युवकों ने जोशी भवन निवासी शोभा वर्मा पुत्री बांके लाल के खाते से भी करीब एक लाख दस हजार रुपये क्लोनिंग के जरिए पूर्व में उड़ाए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने जुर्म कबूल लिया है। जबकि इसके अलावा कई छोटे बड़े मामलों में भी यह लिप्त पाए गए हैं।

शातिराना अंदाज में लोगों को करते थे गुमराह : अंतरराज्यीय गिरोह के ये तीनों सदस्य बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों को गुमराह करते थे। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि मोनू चौहान चौक बाजार स्थित अर्बन को आपरेटिव बैंक के एटीएम का बटन दबाकर उसे हैंग कर देता था। ग्राहक के परेशान होने पर दूसरा साथी अपने पास मौजूद स्कीमिंग डिवाइस में ग्राहक के एटीएम कार्ड को स्वैप कर लेता था और तीसरा साथी एटीएम के बाहर खड़ा होकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखता था। कार्ड स्वैप करने के बाद तीनों शातिर यूपी के नोएडा में डुप्लीकेट एटीएम बनाकर खातों से पैसे निकाल लेते थे। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि तीनों आरोपित हरिद्वार, राजस्थान समेत देश के अलग- अलग हिस्सों में इसी तरह लोगों को बेवकूफ बना चुके हैं।

पुलिस टीम को मिलेगा ईनाम : एसएसपी पी रेणुका देवी ने अंतर्राज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।

पूर्व सैनिक के खाते से एक लाख उड़ाए : एक पूर्व फौजी के पेंशन खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए गए। पासबुक में इंट्री के समय उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्होंने डीएम से घटना की जांच कर धन लौटाने की मांग की है।देवलचौरा गांव के प्रेम ङ्क्षसह पुत्र नैन ङ्क्षसह ने डीएम को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उनका खाता स्थानीय स्टेट बैंक में है। वह पेंशनर्स हैं और उनके खाते से 13 सितंबर को एक लाख रुपये निकाल लिए गए। एक अक्टूबर को पासबुक इंट्री के समय उन्हें पता चला। फर्जी तरीके से उनके खाते से रुपये निकाले गए हैं, जिसकी सूचना तत्काल बैंक को दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने जिलाधिकारी से निकाली गई धनराशि की जांच कर धनराशि वापस कराने की मांग की है। इधर शाखा प्रबंधक आरएस पतियाल ने बताया कि बिना पासबुक के धनराशि नहीं निकाली जा सकती है। बैंक इसकी जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के पिता की हत्‍या की बना रहे थे योजना, पुलिस ने तमंचे और कैश के साथ दबोचा

यह भी पढ़ें : नैनीतालचेन स्नेचरों को पुलिस ने दबोचा, दो सगे भाई और एक नाबालिग निकला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।