सुरक्षा बलों की राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में आइटीबीपी का जलवा
भारत-नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदियों के संगम स्थल जौलजीबी में आयोजित सुरक्षा बलों की राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में आइटीबीपी छाई रही।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 08:22 AM (IST)
डीडीहाट (पिथौरागढ़) : भारत-नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदियों के संगम स्थल जौलजीबी में आयोजित सुरक्षा बलों की राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में आइटीबीपी छाई रही। आइटीबीपी और एमएसएसआइ औली की टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर अंतिम दिन चार किमी का मैराथन रन हुआ, जिसमें आइटीबीपी की औली एमएसएसआइ की टीम प्रथम, आइटीबीपी की टीम द्वितीय और बीएसएफ की टीम तृतीय स्थान पर रही। पांच सौ मीटर की हेड टू हेड प्र्रतियोगिता में आइटीबीपी प्रथम, औली द्वितीय और बीएसएफ तृतीय स्थान पर रही। एक किमी स्प्रिंट प्रतियोगिता में औली प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय और बीएसएफ तृतीय रही।महिलाओं की प्रतियोगिता में मैराथन में आइटीबीपी प्रथम, औली द्वितीय और एसएसबी तृतीय स्थान पर रही । स्प्रिंट प्रतियोगिता में औली की टीम प्रथम, आइटीबीपी की टीम दूसरे और एसएसबी की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. बीना सुयाल ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता सफल रही है। भविष्य में ही इस तरह की साहसिक खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। औली के डीआइजी गंभीर चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाडिय़ों को अवसर मिलता है।
समापन अवसर पर आइटीबीपी के सहायक सेनानी डॉ. दीपक गोगई, विक्रांत बिष्ट, एसी नरेंद्र रावत, औली संस्थान के कोच विक्रम सिंह, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रमोद जोशी आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें : भारत के गांवों में दर्ज नेपालियों के नाम परिवार रजिस्टर से हटाने की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।