जैक्लीन व मनोज बाजपेयी की वापसी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज नैनीताल में
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दो जून को नैनीताल पहुंचेंगे। वह शेरवुड कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रहे समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 10:17 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दो जून को नैनीताल पहुंचेंगे। वह शेरवुड कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रहे समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस मौके पर अभिनेता दलीप ताहिल समेत विद्यालय के कई पूर्व छात्र मौजूद रहेंगे। बता दें अमिताभ बच्चन की शिक्षा दीक्षा शेरवुड कॉलेज में हुई है। उन्होंने दो वर्ष इस विद्यालय में शिक्षा हासिल की। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि समारोह को खास बनाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। समारोह का शुभारंभ दो जून और समापन पांच जून को होगा।
वेब फिल्म की शूटिंग कर विदा हुई जैक्लीन
नैनीताल : वेब फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सिने अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज शुक्रवार को रवाना हो गई। वह द्वाराहाट से मुंबई लौटेंगी। अभिनेता मनोज बाजपेई, मोहित रैना समेत फिल्म यूनिट मुंबई लौट गई है। अभिनेत्री जैक्लीन ने सरोवर नगरी में तस्वीरें इस्ट्राग्राम में पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को एक लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने नैनीताल को अपना होम टाउन बताते हुए कमेंट्स किया है। फराह खान समेत अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने फोटो लाइक किया है। शुक्रवार को फिल्म के स्थानीय समन्वयक सगीर खान, रूबी खान द्वारा जैक्लीन को प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के वीर सपूतों ने बढ़ाया मान, आइएमए से पासआउट होने वाला हर 12वां अधिकारी यहां से
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।