Move to Jagran APP

Lockdown : अधिक दरों पर सब्जियां बेचने पर होगी जेल, डीएम ने नियमति चेकिंग के लिए बनाई कमेटी

सब्जियों को महंगा बेचने के मामले में डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। उन्होंने एडीएम प्रशासन व डीएसओ को चेकिंग कर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 08:16 PM (IST)
Hero Image
Lockdown : अधिक दरों पर सब्जियां बेचने पर होगी जेल, डीएम ने नियमति चेकिंग के लिए बनाई कमेटी
हल्द्वानी, जेएनएन : सब्जियों को महंगा बेचने के मामले में डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। उन्होंने एडीएम प्रशासन व डीएसओ को चेकिंग कर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि अधिक दरों पर सब्जियां बेची गई तो दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

शुक्रवार को डीएम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थोक मंडी व जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सब्जियों के फुटकर दाम भी निर्धारित किए गए हैं। इसके बावजूद संज्ञान में आ रहा है कि सब्जियों को दो गुना-तीन गुना महंगा बेचा जा रहा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपदा के समय इस तरह की मनमानी को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। अब नियमित रूप से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कैलाश टोलिया व जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन की कमेटी चेकिंग करेगी। वहीं अब तक नैनीताल व हल्द्वानी में 10 फुटकर विक्रेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

मास्क पहन नहीं आएंगे डिलीवरी मैन तो सीज होगा वाहन

गैस एजेंसियां भी सिलेंडरों की होम डिलीवरी कर रही हैं, लेकिन उनके द्वारा वाहनों मे डिलीवरी मैन के लिए सेनिटाइजर नहीं दिए गए हैं। इस मामले में भी डीएम ने सभी गैस एजेंसियों को डिलीवरी के समय वाहन में अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो गैस डिलीवरी वाले वाहन भी सीज कर दिया जाएगा।

यह भी पढें

नेपाल सरकार ने आठ दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, भारत में फंसे नागरिकाें में मायूसी

जमातियों से अब अपने भी बना रहे दूरी, जामा मिस्जद के इमाम ने ताल्लुक से इन्कार किया

उत्तराखंड में कोरोना अभी मैदानी बीमारी, पहाड़ में अब तक मिला सिर्फ एक केस

रामपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले हल्द्वानी के लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही हल्द्वानी पुलिस

लॉकडाउन में टूट गई फूल कारोबारियों की कमर, शादी-ब्याह टलने व मंदिरों के बंद होने से ठप हुई डिमांड 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।