अल्मोड़ा में भी जमाती का कोरोना पॉजिटिव आया, उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 27 हुई
दिल्ली में मरकज से लौटे बिहार मूल के जमाती का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रानीखेत में हड़कंप मच गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 09:20 AM (IST)
अल्मोड़ा, जेएनएन : दिल्ली में मरकज से लौटे बिहार मूल के जमाती का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रानीखेत में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने मोहल्ले को सीज करने के साथ संक्रिमत व्यक्ति को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में आइसोलेट कर लिया गया है। साथ ही उसके संपर्क में आए नौ लोगों को नगर में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। वहीं उत्तराखंड में अब संक्रमितों की संख्या 2 गई है।
बिहार निवासी मो. सज्जाद पुत्र सबरूर अरसे से पर्यटन नगरी रानीखेत के कुरैशी मोहल्ले में रहता है। वह दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात के मरकज में हिस्सा लेने गया था। उसके साथ तीन लोग और थे जिनमें एक स्थानीय मुस्लिम शामिल रहा। बीती 14 मार्च को मो. सज्जाद पुत्र मो सबरूर, अब्दुल करीम पुत्र पनाउल्ला हाल निवासी जामा मस्जिद, मो. यासिद पुत्र मोयसिन खड़ी बाजार व मो. तबीब पुत्र मो. शमशाद हाल सरना गार्डन मुरादाबाद की जमात में शामिल होकर दिल्ली गए। वहां मरकज में हिस्सा लेकर ये चारों 16 मार्च को वापस पर्यटन नगरी रानीखेत लौट आए। जमातियों के संक्रमित होने का पहला मामला तेलंगाना से सामने आया तो अल्मोड़ा जनपद में 11 जमाती क्वारंटाइ कर लिए गए।
रानीखेत के चारों जमाती चिलियानौला टीआरसी में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए। बीते रोज तीन की रिपोर्ट निगेटिव जबकि मो. सज्जाद कोरोना से संक्रमित पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक बिहार मूल का यह शख्स कुरैशी मोहल्ले में बच्चों के साथ रहता है। अल्मोड़ा जिले में कोरोना का पहला सामने आने के बाद हलकान जिला प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सीज कर दिया है। इस अवधि में संपर्क में आए लोग कहां किससे मिले या खरीदारी की इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
जमातियों ने उत्तराखंड में भी बढ़ा दी मुसीबत लॉकडाउन के बीच जमातियों ने प्रदेश में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। सूबे में 15 मार्च से एक अप्रैल के बीच यानी 18 दिन में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात थी, वहीं पिछले दो चार दिनों में मरीजों की संख्या में अचानक 75 फीसद की वृद्धि हो गई है। दो से पांच अप्रैल के बीच कोरोना के 15 नए केस सामने आ गए हैं। यह सभी मरीज जमाती हैं।
एसटीएच में भर्ती नौ मरीजों की उम्र 22 से 30 साल की कोरोना वायरस मरीजों के लिए रिजर्व किए गए कुमाऊं के सबसे बड़े हॉिस्पटल एसटीएच में भर्ती कोरोना के संक्रमितों की संख्या अब 10 हो चुकी है। कालाढूंगी के एक और युवक में कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे एसटीएच में भर्ती किया गया है। कड़ी सुरक्षा वाले आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। हालांकि किसी में बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। हैरत की बात ये है कि इनमें नौ मरीजों की उम्र 20 से 30 के बीच है। सिर्फ एक मरीज की उम्र 45 साल है।
यह भी पढें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एसटीएच में भर्ती नौ मरीजों की उम्र 22 से 30 साल, सामान्य बुखार की दी जा रहीं दवाएं
जमात से लौटे एक और युवक में कोरोना पॉजिटिव, रामनगर में चल रहा था इलाज
बागेश्वर के जंगल मे आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जलीं, एक की हालत गंभीर
15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्द्वानीवासी