पर्यटकों के लिए 14 से खुल जाएगा जिम कॉर्बेट पार्क, कल से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
88 दिन से बंद कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक ढिकाला छोड़कर बिजरानी झिरना ढेला व पाखरो पर्यटन जोन में डे-विजिट कर सकेंगे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2020 07:55 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : 88 दिन से बंद कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक पार्क के ढिकाला को छोड़कर बिजरानी, झिरना, ढेला व पाखरो पर्यटन जोन में डे-विजिट कर सकेंगे। पार्क में फिलहाल रात्रि विश्राम की सुविधा बंद रहेगी। शनिवार से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग वेबसाइट भी खोल दी जाएगी। फिलहाल 30 जून के लिए बुकिंग हो पाएगी।
कोरोना वायरस के खतरे के चलते 18 मार्च को कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett Park) पूरी तरह से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। केंद्र सरकार के पर्यटन स्थलों को खोलने के आदेश के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा भी कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसी के तहत गुरुवार को हल्द्वानी में डीएम सविन बंसल व पार्क के अधिकारियों की बैठक में कॉर्बेट को खोलने को लेकर सहमति बनी थी।
शुक्रवार को कॉर्बेट प्रशासन (Jim Corbett Park) द्वारा पार्क को खोलने के आदेश जारी कर दिए। पार्क अधिकारियों के मुताबिक 13 जून से पर्यटकों के लिए बुकिंग की वेबसाइट खुल जाएगी। 14 जून से पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में डे-विजिट के लिए प्रवेश दिया जाएगा। मानसून की वजह से हर साल ढिकाला व रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी जाती है। ऐसे में पार्क के चार जोन में पर्यटक डे-विजिट ही कर सकेंगे।
कॉर्बेट टाइगर के निदेशक राहुल ने बताया कि रिजर्व ने बताया कि कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। 13 जून से ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। जबकि 14 जून से पर्यटक पार्क में डे-विजिट के लिए प्रवेश कर सकते हैं।ये हैं पार्क में प्रवेश के नियम
- पर्यटक को क्वारंटाइन रहने के लिए होटल में सात दिन की बुकिंग करानी अनिवार्य।
- दस साल के कम उम्र के बच्चे व 65 साल के बुजुर्गों का प्रवेश नहीं।
- जिप्सी में चालक गाइड के अलावा दो ही पर्यटक बैठेंगे।
- स्केनिंग में तापमान बढ़ा मिलने पर पर्यटक को नहीं मिलेगा प्रवेश।
- पर्यटकों के भ्रमण में कैंपस व वॉच टावर कहीं नहीं उतरेंगे।
- जिप्सी के आते व आते समय पहिये होंगे सैनिटाइज।
- पर्यटकों को पहनना होगा मास्क।
- कोरोना प्रभावित इलाकों के पर्यटकों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंध।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड मामले में हाईकोर्ट ने स्वामी से प्रतिशथपत्र पेश करने को कहा
नदियों में मशीनों के साथ ही गाइडलाइन्स काे दरकिनार कर खनन मामले में हाइकोर्ट सख्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।