नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्या की कोशिश
घर के बाहर टहल रहे मां बेटे को एक नशेड़ी ने विरोध करने पर लाठी से बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। वहीं बचाने पहुंचे बहू और बाप की भी हत्या की कोशिश की।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 08:31 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : उत्तराखंड में नशे की जद में लोग कैसे फंस रहे हैं और इसके कितने भयानक परिणाम सामने आ रहे हैं, इसकी एक मिसाल बुधवार रात देखने को मिली। घर के बाहर टहल रहे मां बेटे को एक नशेड़ी ने विरोध करने पर लाठी से बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला।
वहीं बचाने पहुंचे बहू और बाप की भी हत्या की कोशिश की। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद तबीयत से पीटा। भीड़ के चंगुल से नशेड़ी को छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी भी कब्जे में ले ली है।
नैनीताल जिले के रामनगर के पूछड़ी गांव निवासी गंगा सिंह वन निगम से सेवानिवृत्त हैं। वह अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ गांव में ही रह रहे थे। उनके घर के समीप एक व्यक्ति लंबे समय से बगीचे में चौकीदारी करता है। बुधवार की रात दस बजे गंगा सिंह की पत्नी नंदी देवी (60) व पुत्र भूपेंद्र सिंह (35) खेतवाल घर से बाहर आए। इसके बाद उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो गंगा सिंह व उनका छोटा बेटा दिनेश बाहर आए। मौके पर उन्होंने नंदी व भूपेंद्र को खून से लतपथ पड़ा देखा।
उन्होंने मौके पर मौजूद बगीचे के चौकीदार जो नशे में धुत था को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसने गंगा सिंह व उसके छोटे बेटे दिनेश पर भी हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बाहर आए ग्रामीणों ने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसको पीट दिया। पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस चिकित्सालय में उससे उसका नाम पता पूछती रही, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद भी उसने मुंह नहीं खोला। सूचना मिलने पर एसएसआई कश्मीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दोनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नशे में था।
यह भी पढ़ें : पानी के लिए एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए लोग, दस मिनट तक हुआ पथरावयह भी पढ़ें : निलंबित रजिस्ट्रार की पत्नी व एनजीओ संचालकों को हाई कोर्ट का झटका, जानिए क्या हुआलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।