Move to Jagran APP

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला हो गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2020 08:52 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला
नैनीताल, जेएनएन : उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला हो गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादले की संस्तुति की गई है। केंद्र सरकार व राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी की गई है। 

जस्टिस आलोक सिंह के तबादले के बाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत न्यायाधीशों की संख्या दस रह गई है। हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ के उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज बनने के बाद पहली बार जजों के सभी 11 पद भर गए थे। अब जस्टिस आलोक सिंह के तबादले के बाद एक पद रिक्त हो जाएगा। अप्रैल 1959 को रुड़की हरिद्वार में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक सिंह की प्रारंभिक शिक्षा रुड़की में व उच्च शिक्षा सहारनपुर में हुई । उन्होंने अपनी वकालत रुड़की तहसील व हरिद्वार जिला न्यायालय से शुरू की और उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के बाद वे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे । सितम्बर 2009 में वे उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज बने । वे कुछ समय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट भी स्थान्तरित हुए और बाद में पुनः उत्तराखंड हाई कोर्ट स्थान्तरित हुए।

यह भी पढें 

= लॉकडाउन में दूल्हा लेकर आया बरात, हवालात में गुजरी रात 

मंडी में आढ़तियों और पुलिस के बीच हंगामा, मंडी सचिव के दफ्तर में सुलझा मामला 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।