नाथुला से दस और कुमाऊं से 18 दल जाएंगे कैलास
कैलास मानसरोवर यात्रा पर इसबार कुमाऊं के रास्ते 18 तो सिक्किम में नाथुला के रास्तेे दस दल जाएंगे।
नैनीताल, [जेएनएन]: प्रसिद्ध एवं पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। इस बार कुमाऊं के रास्ते 18 तो सिक्किम में नाथुला के रास्तेे दस दल कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे। कुमाऊं से 1080 व सिक्किम से पांच सौ श्रद्धालुओं को यात्रा पर भेजा जाएगा।
कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित कैलास मानसरोवर यात्रा में उच्च हिमालयी क्षेत्र का रूट धारचूला से मांगती होते हुए नजंग तक बेहद खराब है। सीमा सड़क संगठन ने मई तक मार्ग पूरी तरह दुरुस्त करने का दावा किया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि विदेश मंत्रालय को संशोधित यात्रा प्लान भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मई में विदेश मंत्रालय की टीम यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने आएगी। इस बार वैकल्पिक प्लान भी बनाया गया है। इसके तहत पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से गुंजी तक यात्रियों को वायुसेना के विमान से भी भेजने की योजना है।
अब तक ढाई हजार ने किया आवेदन
कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए अब तक ढाई हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। केएमवीएन के दिल्ली के पीआरओ एम जोशी ने बताया कि आवेदन 30 मार्च तक भेजे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख
यह भी पढ़ें: इस बार 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम की सुंदरता पर चार चांद लगाने की तैयारी