Kargil Vijay Diwas: कारगिल वार मेमोरियल: जहां शहीदों की शिलाएं देख आंखें हो जाएंगी नम और सीना गर्व से चौड़ा
Kargil Vijay Diwas श्रीनगर-लेह हाईवे पर द्रास में बना है कारगिल वार मेमोरियल। यह स्मारक कारगिल विजय दिवस की गाथा को बताती है। साथ ही युद्ध में उनके शौर्य व पराक्रम की याद दिलाती है। हर साल 26 जुलाई को शहीदों की याद में विशेष आयोजन होता है।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 02:59 PM (IST)
आनलाइन डेस्क, हल्द्वानी : Kargil Vijay Diwas: यूं तो भारत-पाक में बंटवारे के बाद कई युद्ध हुए पर इनमें से सबसे खास है 1999 में लड़ा गया कारगिल युद्ध। यह खास इसलिए है कि पाकिस्तान के धूर्त गैंग आफ फोर सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ, जनरल अजीज खान, महमूद अहमद और शाहिद अजीज ने एक फूल प्रूफ प्लान (अपनी समझ से) बनाया था, भारत से कश्मीर को हासिल करने का।
पर भारत के जांबाजों के सामने उन्हें मुंह की खानी पड़ी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर हम आपको यहां बताने जा रहे हैं द्रास में बने कारगिल वार मेमोरियल के बारे में, जहां आकर आप कारगिल युद्ध की सच्चाई से रूबरू होते हैं...
लाल पत्थरों से बनी भारत के लालों की स्मारक
भारतीय सेना के जाबांजों को श्रद्धांजलि देने व पाक सेना पर विजय (Kargil Vijay Diwas) को याद रखने के लिए लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में सुर्ख लाल पत्थरों से कारगिल वार मेमोरियल को बनाया गया है।
हर साल 26 जुलाई को शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जाता है। इसके साथ ही यह पर्यटन स्थल के रूप में भी इसे विकसित किया गया है।
गर्मी के सीजन में काफी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस मेमोरियल में पहुंचते ही रौंगटे खड़े व आंखें नम हो जाती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।