coronavirus : कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से आइटी प्रोफेशनल्स ने उठाया बड़ा कदम
काशीपुर के कुछ युवाओं ने घर पर ही काम करके एक वेबसाइट डेवलेप की है। इसस लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोनावायरस से जुडी अहम जानकारियां साझा की जा रही हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2020 01:27 PM (IST)
काशीपुर, अभय पांडेय : लॉकडाउन के कारण हर कोई घर में कैद है। इंटरनेट, टीवी और बखबार से चिपका हुआ। इन दिनों बस हर कोई यही जानना चाहता है कि देश-दुनिया में चल क्या रहा है। कोरोना वायरस को लेकर क्या अपडेट है। यही सोचकर काशीपुर के कुछ युवाओं ने घर पर ही काम करके एक वेबसाइट डेवलेप की है। इसस लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोनावयरस से जुडी अहम जानकारियां साझा की जा रही हैं। मसलन विश्व स्तर पर इससे निपटने के किए जा रहे कार्य व सरकार के आदेश व मरीजों की संख्या से संबंधित नवीनतम जानकारी यहां साझा की जा रही है। कंट्रोल रूम के नंबर और लैब व अस्पतालों की जानकारी भी लोगों से साझा की जा रही है। यह काम किया है आइटी प्रोफेशनल काशीपुर के अंकुश अग्रवाल ने। वेबसाइट का नाम केारोनारिपोर्टर्सडाटकाम है।
घर पर दो दिन में तैयार की वेबसाइट काशीपुर में कटोराताल के निवासी आइटी कंपनी बनाकर वेवसाइट डवलपेंट व एप बनाने वाले अंकुश ने बताया कि लॉकडाउन से जैसे अपना ऑफिस बंद करना पड़ा। इस दौरान सोचा कोराेना को लेकर हम अपने प्रोफेशन के जरिए लोगों को क्या मदद कर सकते हैं। इसके लिए मैंने अपने भाई रितेश अग्रवाल व एक अन्य दोस्त सुभेश पांडेय की मदद ली। हम तीनों ने यह बेवसाइट सिर्फ दो दिनों में तैयार की है। इसके जरिए हमारा मकसद लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को अपडेट करना है।
वेबसाइट से क्या दे रहे जानकारीवेबसाइट के जरिये अंकुश अग्रवाल व उनकी टीम लोगों को जागरूक करने में जुटी है। इसके जरिये भारत में कोरोना मरीजों संख्या व इनमें हुई मौत का आकड़ा व विश्व स्तर पर भी पर इसके अपडेट मुहैया कराए जा रहे हैं। वेबसाइट में अलग-अलग कैटगेरी बनाकर जानकारी दी जा रही है। इसमें पूरे भारत में अलग-अलग प्रदेशों से जारी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं जिससे जरूरतमंद किसी संकट की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकें। विभिन्न प्रदेशों में चले रहे लैब टेस्ट सेंटर का पता व फोन नंबर भी दिए गए हैंं।
ग्राफ के जरिये बताया किस तेजी से बढ़ रहा खतरा इस वेबसाइट में लोगों को ग्राफ के जरिए समझाया गया है कि किस प्रदेश कोरोना के मरीजों की संख्या बढ रही है। ग्राफ देखकर वेबसाइट पर जाने वाले लोग समझ सकते हैं कि पूरे भारत या विश्व में कोरोना मरीजों की क्या स्थिति है। इस वेबसाइट में दिखाया गया है कि किस प्रकार महाराष्ट्रा सबसे संवेदनशील स्टेट बना है। अंकुश ने बताया कि हमारा मकसद घर पर बैठकर भी अपने प्रोफेशन के जरिये लोगों तक मदद पहुंचाने का है। जो लोग टीवी नहीं देख पा रहे हैं उन्हें मोबाइल के जरिये सभी अपडेट दे पाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढें
= नैनीताल जिले में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण तक नहीं = किच्छा में सड़े फल फेंककर आढ़तियों ने बंद किया मंडी गेट