लखनऊ आने-जाने वालों को होगी राहत, काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस सप्ताह में अब पांच दिन
काठगोदाम से लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत कि खबर है। अब तक सप्ताह में मात्र तीन दिन संचालित होने वाली काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस अब पांच दिन चलेगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 Mar 2019 10:01 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : काठगोदाम से लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत कि खबर है। अब तक सप्ताह में मात्र तीन दिन संचालित होने वाली काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस अब पांच दिन चलेगी।
लखनऊ के लिए यात्रियों की अधिक संख्या के चलते लंबे समय से इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग उठाई जा रही थी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मांग पर मुहर लगा दी। अब लखनऊ जंक्शन से आने वाली 15043 एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। जबकि काठगोदाम से जाने वाली 15044 एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी।यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नौ बार कांग्रेस तो सात बार भाजपा का रहा है कब्जा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।