KBC में बिग बी के साथ नजर आएंगे हल्द्वानी के प्रो. प्रशांत शर्मा, खूब पसंद किया जा रहा प्रोमो
Pro Prashant Sharma in KBC Season 14 मूलरूप से आगरा के रहने वाले 44 वर्षीय प्रशांत शर्मा 17 वर्षों से आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में रहते हैं। केबीसी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में प्रशांत हाट सीट पर नजर आएंगे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 09:12 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Pro Prashant Sharma in KBC Season 14 : आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रो. प्रशांत शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं। वह न केवल केबीसी (KBC) में बिग बी के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे, बल्कि महानायक का इंटरव्यू भी लेते नजर आएंगे।
खूब सुर्खियां बटोर रहा प्रोमो
सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रोमो में हंसुमख प्रशांत के सवाल का बच्चन भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस तरह का प्रोमो इंटरनेट मीडिया खूब सुर्खियों बटोर रहा है।
आगरा के रहने वाले हैं प्रशांत
मूल रूप से आगरा के रहने वाले 44 वर्षीय प्रशांत शर्मा 17 वर्षों से आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में रहते हैं। केबीसी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में प्रशांत हाट सीट पर नजर आएंगे।बिग बी ने पूछा 50 लाख का सवाल
सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर जारी प्रोमो में अमिताभ 50 लाख रुपये का प्रश्न पूछते हैं, लेकिन जवाब में प्रशांत हंसमुख अंदाज में कहते हैं, गाय हमारी माता है, लेकिन यह क्वेश्चन हमको नहीं आता है।
होटल की चीज चुराने के सवाल पर बच्चन का जवाब
प्रोमो में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रशांत बिग बी का इंटरव्यू लेने के लिए नाचते हुए आते हैं, और पूछते हैं, एक होटल की नौकरी है सर। एक गेस्ट होटल का सामान लेकर जा रहा है। तब आप क्या करेंगे? मजाकिया अंदाज में बिग बी का जवाब आता है, चम्मच, कांटा, तकिया-वकिया सब जा रहा होगा। उसको बोलेंगे, आपस में बांट लेंगे।इस जवाब के साथ वह तेजी से हंसने लगते हैं। चैनल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- हाॅटसीट पर आए प्रशांत शर्मा ने पलट दी बाजी, उनके सामने जवाब देने की अमिताभ बच्चन की आई बारी...।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।