सरस मेला में 20 स्टॉलों पर कुमाऊंनी स्वाद के साथ मिलेगा देसी जायका
सरस मेले में 20 फूड स्टॉलों पर लोगों को कुमाऊंनी व्यंजनों के स्वाद साथ ही देसी जायका मिलेगा। साथ ही इंदिरा अम्मा भोजनालय की सस्ती थाली भी मिलेगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 13 Jan 2019 01:41 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : सरस मेले में 20 फूड स्टॉलों पर लोगों को कुमाऊंनी व्यंजनों के स्वाद साथ ही देसी जायका मिलेगा। साथ ही इंदिरा अम्मा भोजनालय की सस्ती थाली भी मिलेगी। प्रशिक्षित युवाओं का भी एक फूड स्टाल लगाया जाएगा।
शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएम विनोद कुमार सुमन ने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 14 से 26 जनवरी तक होने वाले सरल मेले में के कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 11 राज्यों जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक एवं हरियाणा के 32 स्वयं सहायता समूह, उत्तराखंड के 53 समूह अपने स्टॉल लगाएंगे। नैनीताल के 50 स्वयं सहायता समूहों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया जा रहा है। हस्त शिल्पियों के लिए 25 स्टॉल उद्योग निदेशालय देहरादून की ओर से लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मेले में छह राज्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जबकि इस वर्ष मेले में 11 राज्य भाग ले रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मेला प्रतिदिन सुबह दस से रात्रि आठ बजे तक संचालित होगा। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग व शिक्षा विभाग के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक बालकृष्ण, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अपर परियोजना निदेशक संगीता आर्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
25 को मनाएंगे मतदाता दिवस
सरल मेले में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान चलेगा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण एवं योगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। सीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि मेले में प्रत्येक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। रोस्टर के अनुसार मेला क्षेत्र में अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है।
यह भी पढ़ें : एसओजी के जवान कर रहे मेहमान परिंदों की सुरक्षा, तस्करों पर रख रहे निगाह
यह भी पढ़ें : उत्तरायणी पर ही हुआ था कुली बेगार कुप्रथा का अंत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।