Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nainital News : कुमाऊं विवि के दीक्षा समारोह कल, कुलाधिपति, सीएम धामी और शिक्षामंत्री धन सिंह करेंगे शिरकत

Kumaon University convocation 2022 कुमाऊं विवि के दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल गुरमीत सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत होंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 07:23 AM (IST)
Hero Image
Nainital News : कुमाऊं विवि के दीक्षा समारोह कल, कुलाधिपति, सीएम धामी और शिक्षामंत्री धन सिंह करेंगे शिरकत

जागरण संवाददाता, नैनीताल : कुमाऊं विवि के दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल गुरमीत सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत होंगे। गुरुवार यानी आज दीक्षा समारोह की रिहर्सल होगी। उपाधियां प्राप्त करने के लिए छात्रों का आना शुरू हो चुका है।

बुधवार को दीक्षा समारोह की तैयारियां परखने को कुलपति प्रो एनके जोशी ने कार्यक्रम स्थल एएन सिंह हाल डीएसबी परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए 25 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें वंदे मातरम एवम राष्ट्रगान समिति, अतिथि आवास समिति, गाउन वितरण समिति, स्थान व्यवस्था समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, विशिष्ठ अतिथि, शैक्षिक शोभा संचालन, फोटोग्राफी एवम वीडियो एलबम समेत अन्य के लिए भी समितियां बनाई गई हैं।

बुधवार को कार्यक्रम को अंतिम रुरूप देने में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी, प्रो ललित तिवारी, प्रो. एलएस.लोधियाल, डा विजय कुमार, डॉ.सुषमा टम्टा, डा नीलू लोधियाल, डा रीतेश साह, डा अशोक कुमार, डा गगन, डा पैनी जोशी, डीएस नेगी, डा.हिमानी जलाल, डा निधि वर्मा, डा पूरन अधिकारी, डा कुबेर गिनती, डा नंदन बिष्ट, नंदाबल्लभ पालीवाल, रमेश पंत समेत अन्य थे।

इन विभूतियों को विवि दे चुका है उपाधियां

कुलपति ने बाताया कि 1973 में कुमाऊं विश्वविद्यालय स्थापना के बाद अनेक महान विभूतियों को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है। जिनमें डॉ. डीडी पंत, इला चंद जोशी, गोविंद बल्लभ पंत, शैलेश मटियानी, प्रो.कृष्ण चंद जोशी, जनरल बीसी जोशी, डॉ.देश बंधु बिष्ट, ले जनरल जीएस रावत, एचसी पांडे, डॉ. कर्ण सिंह, नरेंद्र दत्त तिवारी, एफएस. नरीमन, बीडी पांडे डॉ. सी रंगराजन, डॉ. आरके पचौरी, डॉ. एमसी.पंत, पदमश्री मृणाल पांडे, पदम भूषण चंडी प्रसाद भट्ट, साहित्यकार हिमांशु जोशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गीतकार प्रसून जोशी, न्यायाधीश डॉ. डीवाई.चंद्रचूर्ण, पत्रकार रजत शर्मा, डॉ.शोमित्र रावत के नाम शामिल हैं।

इस बार किसी को मानद उपाधि नहीं

विवि इस बार किसी विभूति को मानद उपाधि नहीं दी जा रही है। कुलपति के अनुसार देश की महान विभूतियां कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधार चुकी हैं। जिनमे भारत रत्न डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम, वैज्ञानिक प्रो.यशपाल, प्रो. एसके.जोशी, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पर्यावरणविद डॉ.वंदना शिवा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हैं।