Move to Jagran APP

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने यूजी कक्षाओं वाले कॉलेजों में खत्म की सेमेस्टर प्रणाली nainital news

कुमाऊं विवि परीक्षा समिति की अहम बैठक में विवि से संबद्ध स्नातक कक्षा वाले डिग्री कॉलेज व संस्थानों में लागू सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त कर वार्षिक प्रणाली को लागू कर दी।

By Edited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 09:25 AM (IST)
Hero Image
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने यूजी कक्षाओं वाले कॉलेजों में खत्म की सेमेस्टर प्रणाली nainital news
नैनीताल, जेएनएन : स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम को लेकर अर्से से चल रही कयासबाजी व अटकलों का दौर निर्णायक स्तर पर पहुंच गया है। कुमाऊं विवि परीक्षा समिति की अहम बैठक में विवि से संबद्ध स्नातक कक्षा वाले डिग्री कॉलेज व संस्थानों में लागू सेमेस्टर प्रणाली को एक झटके में समाप्त कर वार्षिक प्रणाली को लागू कर दी गई। स्नातकोत्तर कक्षा वाले कॉलेजों से प्रत्यावेदन प्राप्त नहीं हुआ है, वहां भी स्नातक कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया गया है। जबकि जिन पीजी कॉलेजों ने विवि को सेमेस्टर प्रणाली लागू रखने के पक्ष में प्रत्यावेदन दिया है, ऐसे महाविद्यालयों मे सेमेस्टर प्रणाली लागू रहेगी।

सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. केएस राणा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में महाविद्यालयों के प्राचार्यों और कॉलेज प्रतिनिधियों द्वारा सेमेस्टर प्रणाली को लेकर विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि विवि से संबद्ध सभी काॅलेजों में सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर इसी सत्र से वार्षिक प्रणाली को लागू किया जाएगा। प्रो. राणा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सेमेस्टर प्रणाली को लेकर पूर्व में विवि द्वारा महाविद्यालयों से राय मांगी गई थी, लेकिन तमाम महाविद्यालय प्राचार्यो का पक्ष नहीं आया। वहां से सिर्फ छात्रों का पक्ष आया है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में वर्तमान सत्र से स्नातक स्तर के पहले वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करते हुए वार्षिक प्रणाली को लागू किया जाए। ऐसे स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करने के पक्ष में नहीं है, वहां सेमेस्टर सिस्टम को यथावत रखा जाएगा। वार्षिक प्रणाली के लिए विवि की ओर से पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं मार्च 2020 तक आयोजित कर ली जाएगी।

बैठक में डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, विधान चौधरी आदि मौजूद थे।

कुमाऊं विवि में जारी रहेगी सेमेस्टर सिस्टम

कुलपति प्रो. राणा ने कहा कि विवि के अल्मोड़ा, नैनीताल व भीमताल परिसर में सेमेस्टर सिस्टम प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन को विवि को ए ग्रेड हासिल है, ग्रेडिंग के लिए सेमेस्टर सिस्टम जरूरी है। उन्होंने साफ किया कि सिर्फ आठ-दस कॉलेजों में ही सेमेस्टर सिस्टम रहेगा। हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ने भी सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के पक्ष में राय दी, इसलिए वहां भी यूजी में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त होगा। यह भी कहा कि यदि इस वजह से किसी कॉलेज की ग्रेडिंग प्रभावित होगी, तो इसके लिए विवि जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलेजों को साफ बता दिया गया है।

इन कॉलेजों में लागू रहेगी सेमेस्टर प्रणाली

1- श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता 2- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांडा, बागेश्वर 3- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चम्पावत 4- सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किच्छा 5- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल, कुणीधार मानिला अल्मोड़ा 6- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेरीनाग 7- राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर 8- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वाराहाट 9- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट 10- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत उपरोक्त डिग्री कॉलेजो में से स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू रहेगी। उपरोक्त में जो भी कॉलेज यदि सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर वार्षिक प्रणाली लागू करना चाहते हैं तो 26 नवंबर तक विवि को प्रत्यावेदन दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 30 साल पहले कैलास मानसरोवर की यात्रा के दौरान पीएम को भी भाया था ‘रं’ समाज का आतिथ्य

यह भी पढ़ें : 26 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, देशभर में देख सकेंगे लोग 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।