हल्द्वानी ब्लॉक के कुंवरपुर ग्राम पंचायत को मिला दीन दयाल उपाध्याय अवॉर्ड
हल्द्वानी ब्लॉक की कुंवरपुर ग्राम पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिला है। कुमाऊं से सिर्फ कुंवरपुर को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
गौलापार में स्थित तीन हजार की आबादी वाली कुंवरपुर ग्राम पंचायत का पूर्व में राज्य व केंद्र की टीमों द्वारा ऑडिट किया गया था। इस दौरान गांव में हुए विकास कार्य का जमीनी निरीक्षण करने के साथ अभिलेखों का भी सत्यापन किया गया था। काम में कोई कमी नहीं मिलने पर पंचायत का नाम आगे बढ़ाया गया। वहीं, ब्लॉक अधिकारियों के मुताबिक यह अवार्ड उन पंचायतों को दिया जाता है। जिनमें ग्राम पंचायत विकास योजना यानी जीपीडीपी के जरिये बेहतर काम किए जाते हैं। खुली बैठकों में जनसहभागिता के साथ ग्रामीणों का फीडबैक भी लिया जाता है।
देखा जाता है कि ग्राम पंचायत में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को पंचायत के विकास में भागीदार बनाया गया या नहीं। दूसरा विकास कार्यों का लेखा-जोखा पूरी तरह सार्वजनिक करने के साथ ऑनलाइन रिकॉर्ड पर भी टीम का खासा फोकस रहता है। फिलहाल 2018-19 की श्रेणी के अवॉर्ड घोषित किए गए हैं। उस दौरान कुंवरपुर पंचायत के ग्राम प्रधान हरेंद्र बिष्ट रहे, वर्तमान में उनकी पत्नी चित्रा बिष्ट ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं, ग्राम पंचायत को नाम पुरस्कार लिस्ट में आने पर डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ डॉ. निर्मला जोशी आदि ने भी बधाई दी है।
क्या कहा जनप्रतिनिधियों ने
हरेंद्र बिष्ट, तत्कालीन प्रधान कुंवरपुर का कहना है कि गांव में विकास को लेकर किसी से भेदभाव नहीं किया गया। जिस वजह से लोगों ने आगे भी मौका दिया। पंचायत में रहने वाले हर व्यक्ति की मेहनत से कुंवरपुर को यह अवार्ड मिला। वहीं चित्रा बिष्ट, वर्तमान प्रधान ने बताया कि पुरस्कार मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ चुकी है। ब्लॉक के अधिकारियों का सहयोग हमेशा मिला। प्रयास रहेगा कि आगे और बेहतर काम किया जाए।